कनीना, 12 नवंबर। उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने आज कनीना के नगर पालिका कार्यालय में उप मंडल स्तर के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने सरकार के बड़े प्रोजेक्ट की विस्तार के साथ समीक्षा की।
पेयजल की आपूर्ति के संबंध में उपायुक्त ने अधिकारियों से बड़े प्रोजेक्ट की जानकारी ली। इस पर एक्सईएन प्रदीप यादव ने बताया कि गाहड़ा में 29 गांवों में पेयजल सप्लाई के लिए बनने वाले प्रोजेक्ट का 80 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। इस वर्ष के अंत तक यह कार्य पूरा हो जाएगा। जल जीवन मिशन के तहत बन रहे इस प्रोजेक्ट पर लगभग 100 करोड रुपए खर्च होंगे।
डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कनीना में बनने वाले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के संबंध में भी कार्य योजना जल्द सिरे चढ़ाएं। उन्होंने अमृत-टू योजना के तहत पेयजल व सीवरेज लाइन के शुरू होने वाले कार्य के संबंध में भी जानकारी ली।
कनीना में स्ट्रीट लाइट के संबंध में नगर पालिका अधिकारियों ने बताया कि 1000 स्ट्रीट लाइटें आ चुकी हैं। अभी 900 स्ट्रीट लाइट और मंगवाई जा रही हैं।
उपायुक्त ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए की किसी भी प्रोजेक्ट के बारे में केवल चिट्ठी लिखने तक ही सीमित ना रहें बल्कि उसका आखिर तक फॉलोअप करें ताकि जनता को जल्द से जल्द सरकार के प्रोजेक्ट का लाभ मिले।
इस बैठक के बाद उन्होंने कनीना में बन रहे नए उप मंडल स्तरीय प्रशासनिक भवन का भी निरीक्षण किया। यह प्रशासनिक भवन जनवरी माह तक पूरा होने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बाद उप मंडल स्तर के कार्यालय एक ही छत के नीचे होंगे।
इसके बाद उन्होंने कनीना में अंत्योदय सरल केंद्र का भी निरीक्षण किया तथा यहां पर दी जा रही विभिन्न योजनाओं और सेवाओं के बारे में जानकारी ली।
इस मौके पर एसडीएम अमित कुमार, डीडीपीओ हरिप्रकाश बंसल, एक्सईएन प्रदीप यादव व बीडीपीओ नवदीप सिंह के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।