देश-दुनियाब्रेकिंग न्यूज़राजनीति
डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने रक्तदान शिविर में लिया बढ़-चढ़कर भाग
![](https://onlinedainikbhaskar.com/wp-content/uploads/2024/10/SKI_1730-780x470.jpg)
डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने रक्तदान शिविर में लिया बढ़-चढ़कर भाग
राजेन्द्र कुमार सिरसा।
रविवार को शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल सिरसा स्थित बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड सेंटर में रक्तदान शिविर लगाया गयाा। जिसका शुभारंभ देर प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां ने आॅनलाइन रिबन जोड़कर किया। उन्होंने रक्तदाताओं, अस्पताल व ब्लड सेंटर के चिकित्सकों व स्टाफ सदस्यों को अपना आशीर्वाद दिया। रक्तदान को लेकर डेरा सच्चा सौदा के रक्तदानियों में खासा उत्साह देखा गया तथा रक्तदान करने को लेकर ब्लड सेंटर के बाहर दिनभर रक्तदानियों की लंबी-लंबी कतारें लगी रही। वहीं महिला व पुरुषों रक्तदाताओं के लिए ब्लड सेंटर में अलग-अलग व्यवस्था बनाई गई थी। रक्तदान करने के पश्चात सभी रक्तदाताओं को ब्लड सेंटर की ओर से रिफ्रेशमेंट, मेडल व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
बता दें कि नम्बरदार मग्घर सिंह जी 5 अक्टूबर 2004 को समाज कल्याण के अनेक कार्य करते हुए सचखंड जा विराजे थे। डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत उनकी पुण्यतिथि को हर साल परमार्थी दिवस के रूप में मानवता भलाई के अनेक कार्य कर मनाती है।
पंजाब के मुक्तसर निवासी 40 वर्षीय कुलदीप सिंह इन्सां ने रविवार को 92 वीं बार रक्तदान किया। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि रक्तदान जरूर करें, रक्तदान करने से शरीर में कोई कमी नहीं आती, बल्कि शरीर पहले से तंदुरुस्त होता है।
रक्तदान करने के लिए फतेहाबाद से नवविवाहित दंपति दीक्षा इन्सां व हर्ष इन्सां रक्तदान करने पहुंचे। दोनों ने कहा कि वह रक्तदान करके अपने आप को काफी अच्छा महसूस कर रहे है। दीक्षा इन्सां ने अपने पति हर्ष इन्सां के साथ रविवार को तीसरी बार रक्तदान किया है। जबकि हर्ष इन्सां ने 21वीं बार रक्तदान किया।
बता दें कि नम्बरदार मग्घर सिंह जी 5 अक्टूबर 2004 को समाज कल्याण के अनेक कार्य करते हुए सचखंड जा विराजे थे। डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत उनकी पुण्यतिथि को हर साल परमार्थी दिवस के रूप में मानवता भलाई के अनेक कार्य कर मनाती है।
पंजाब के मुक्तसर निवासी 40 वर्षीय कुलदीप सिंह इन्सां ने रविवार को 92 वीं बार रक्तदान किया। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि रक्तदान जरूर करें, रक्तदान करने से शरीर में कोई कमी नहीं आती, बल्कि शरीर पहले से तंदुरुस्त होता है।
रक्तदान करने के लिए फतेहाबाद से नवविवाहित दंपति दीक्षा इन्सां व हर्ष इन्सां रक्तदान करने पहुंचे। दोनों ने कहा कि वह रक्तदान करके अपने आप को काफी अच्छा महसूस कर रहे है। दीक्षा इन्सां ने अपने पति हर्ष इन्सां के साथ रविवार को तीसरी बार रक्तदान किया है। जबकि हर्ष इन्सां ने 21वीं बार रक्तदान किया।
जिला संगरूर, ब्लॉक मूनक निवासी रीतू इन्सां ने रविवार को तीसरी बार रक्तदान किया। रीतू इन्सां ने कहा कि रक्तदान करने से पहले उसका रक्त बहुत कम रहता था। लेकिन जब उसने रक्तदान किया है,उसका शरीर में रक्त की मात्रा बढ़ी है। अब उसका एचबी 12 से 13 ग्राम रह रहा है। रक्तदान करके उसे बहुत खुशी हो रही है। सभी को रक्तदान जरूर करना चाहिए।
ब्लॉक कल्याण नगर निवासी रमेश इन्सां ने 71 वीं बार रक्तदान किया।
ब्लॉक कल्याण नगर निवासी रमेश इन्सां ने 71 वीं बार रक्तदान किया।