charkhi dadriEducation

डिफेंस कोचिंग अकेडमी के छात्रों ने पाई सफलता।

चरखी दादरी – नगर की डिफेंस कोचिंग अकेडमी के विद्यार्थियों ने हाल ही में 9 फरवरी को इमलोटा के सर्वोदय स्कूल आफ साईंस में आयोजित राज्य स्तरीय ओलपिंयाड में शानदार सफलता पाई है। कक्षा पांचवी में अकेडमी के आठ बच्चों ने टॉप बीस की सूचि में प्रथम 12 स्थानों में अपना नाम दर्ज करवाया। ममन धवन ने दूसरा, तमन्ना श्योराण ने तीसरा, परमवीर नेहरा ने चौथा, यश बेनीवाल ने पांचवा, वंशवीर ने छटा सहित यश लांबा, निशांत यादव, नवनीत टोपर में रहे। सांतवी व आंठवी कक्षाओं से दो दो बच्चों ने टाप दस में नाम दर्ज करवाया। एकेडमी संचालक बिजेंद्र फौगाट ने इस सफलता का श्रेय बच्चों, अध्यापकगणों व अभिभावको के आपसी सहयोग, कठिन परिश्रम को दिया। उन्हांेने बताया कि नियमित अंतराल पर संस्था के विद्यार्थी विभिन्न प्रतियोगिताओं मंे शानदार प्रदर्शन करते रहते है। एकेडमी के अनेक छात्रों का चयन सैनिक स्कूल, मिलिट्री स्कूल, रिम्स, आर्मी स्कूलों मंे हो चुका है। संचालक बिजेंद्र फौगाट ने सफलता पाने वाले सभी होनहारों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related Articles

Back to top button