राज्य
डेंगू मरीजों की सहायता के लिए भिवानी के चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में रक्तदान शिविर 16 नवम्बर को
9 नवम्बर : डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी निरंतर अपने पैर पसार रही है। डेंगू के मरीज बढऩे के साथ-साथ ब्लड बैंक में रक्त की कमी भी देखी जा रही है। ऐसे में डेंगू मरीजों को समय पर रक्त मुहैया करवाने के उद्देश्य से वंशिका फाउंडेशन भिवानी द्वारा 16 नवम्बर को स्थानीय चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए वंशिका फांडेशन भिवानी के अध्यक्ष रक्तवीर मनीष वर्मा व शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा ने बताया कि 16 नवम्बर शनिवार को रक्तदान शिविर सुबह 9 बजे से शुरू होकर 11 बजे तक चलेगा। उन्होंने बताया कि यह रक्तदान शिविर विशेषकर डेंगू के मरीजों को सहायता पहुंचाने के लिए आयोजित किया जा रहा है तथा शिविर में एकत्रित किया गया रक्त जरूरतमंद मरीजों का जीवन बचाने में रामबाण का काम करेगा। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को जरूरतमंद मरीजों के जीवन बचाने के अभियान में अपना सहयोग देना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक ऐसी मुहिम है, जिसके माध्यम से हम जरूरतमंद मरीज का जीवन बचाने के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य को भी बेहतर बना सकते है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए।