डीएससी आरक्षण वर्गीकरण लागू करने पर विधायक कपूर का जताया आभार
भिवानी, 27 नवंबर। डीएससी आरक्षण वर्गीकरण को नौकरियों में लागू करने पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी संजय कुमार लोहट खरकिया, भाजपा विमुक्त घुमंतू एवं अर्ध घुमंतू जाति प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मुकेश सोढ़ी समेत अनेक लोगों ने हल्का बवानीखेड़ा से विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि का आभार जताया तथा फूलमाला डालकर अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो हर वर्ग को उनका हक दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की कार्यशैली से प्रदेश व देश का हर वर्ग खुशहाल नजर आता है। इस परिणाम हमें महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव व डीएससी समाज द्वारा जींद में आयोजित राज्य स्तरीय महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह एवं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी धन्यवाद महारैली में उमड़ा जनसैलाब के रूप में देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि डीएससी आरक्षण वर्गीकरण लागू होने से डीएससी समाज को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। इस अवसर पर अनेक कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।