ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

टोल प्लाजा मैनेजर पंकज शर्मा ने तीन माह से खोए बुजुर्ग की घर वापसी कराकर पेश की मानवता की मिसाल

जलोली टोल प्लाजा पर भटक रहे बंगाल के 70 वर्षीय बुजुर्ग को फेसबुक की सहायता से उनके परिवार से मिलवाया, बुजुर्ग को परिवार से मिलवाकर बहुत खुशी मिली: पंकज शर्मा

जंगशेर राणा चंडीगढ़

पंचकूला:-जलोली टोल प्लाजा के मैनेजर पंकज शर्मा ने तीन माह से खोए बुजुर्ग की घर वापसी कराकर मानवता की मिसाल पेश की है। उन्होंने टोल प्लाजा पर भटक रहे बंगाल के 70 वर्षीय बुजुर्ग को फेसबुक की सहायता से उनके परिवार से मिलवाया है। टोल प्लाजा प्रबंधक पंकज शर्मा ने बताया कि 20 दिसंबर को सुबह टोल प्लाजा पर हमारे कर्मचारियों ने एक 70 साल के बुजुर्ग को भटकते हुए देखा। कर्मचारियों ने बुजुर्ग से बात की। बुजुर्ग बंगाली भाषा में बात कर रहे थे। उनकी बात को हमारे टोल प्लाजा पर काम करने वाले बंगाल के कर्मचारी ने समझा और उनका नाम पता पूछ कर फोटो सहित पूरी डिटेल फेसबुक पर अपलोड की गई।

इसके बाद परिवार के लोगों से संपर्क स्थापित हो सका और बुजुर्ग की घर वापसी हुई। पंकज शर्मा ने बताया कि बंगाल का रहने वाले ये बुजुर्ग व्यक्ति पिछले तीन महीने से अपने घर से गायब थे और काफी परेशान थे। बुजुर्गों की डिटेल फेसबुक पर अपलोड करने के चार दिन बाद 24 दिसंबर को बुजुर्ग के परिवार के लोग जलौली टोल प्लाजा पर पहुंचे। लापता व्यक्ति को उनके परिजनों को सौंपा गया। टोल प्लाजा प्रबंधक पंकज शर्मा ने बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति को उनके परिवार को सौंपते समय स्थानीय थाना प्रभारी भी उपस्थित रहे और उन्होंने बुजुर्ग की घर वापसी में सहयोग भी किया। पंकज शर्मा ने कहा कि बुजुर्गों को परिवार से मिलवाने में हमें बहुत खुशी हुई। हमारे टोल प्लाजा के कर्मचारी भी खुश हुए। हम सभी ने संकल्प लिया कि इस तरह के सहयोग का कार्य आगे भी करते रहेंगे।

पिछले दो दशक से समर्पित होकर समाजसेवा का काम कर रहे पंकज शर्मा

जलोली टोल प्लाजा के मैनेजर पंकज शर्मा मूलरुप से हिमाचल के रहने वाले हैं। पंकज शर्मा टोल प्लाजा पर प्रबंधक के दायित्व का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने के साथ समाजसेवा के प्रति भी समर्पण की भावना से कम कर रहे हैं। पंकज शर्मा पिछले करीब दो दशक से इस तरह के लोगों का सहयोग करते रहे हैं। कई बार उन्होंने अपनों से बिछड़े लोगों को उनके परिवार से मिलवाने के साथ जरूरतमंद लोगों का सहयोग भी किया है। पंकज शर्मा की पारिवारिक पृष्ठभूमि भी समाजसेवा और सहयोगी की रही है। समाज की सेवा करना जरूरतमंद लोगों का सहयोग करना उनके परिवार की परंपरा रही है। परिवार की इसी परंपरा का निर्वहन पंकज शर्मा पूर्ण समर्पण के साथ कर रहे हैं। और इसके कारण उनकी सराहना भी हो रही है। बुजुर्ग की घर वापसी कराने के बाद उसके परिवार के नागरिकों ने उन्हें कोटि-कोटि धन्यवाद दिया।

Related Articles

Back to top button