ट्रैफिक पुलिस मार्शल का मोबाइल छीन ले गए बाइक सवार बदमाश
डंपिंग ग्राउंड के पास दिया वारदात को अंजाम, सारंगरपुर थाने में केस दर्ज
चंडीगढ़। डंपिंग ग्राउंड के पास बाइक सवार दो बदमाश ट्रैफिक पुलिस मार्शल का ही मोबाइल छीन ले गए। वारदात सोमवार सुबह करीब 11 बजे हुई। शिकायत मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटना की लिखित शिकायत मिलने के बाद सारंगपुर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में विजय कुमार ने बताया कि वह लंबे समय से चंडीगढ़ पुलिस में बतौर ट्रैफिक मार्शल काम कर रहा है। सोमवार सुबह वह किसी काम के चलते बाइक पर मुल्लांपुर मोहाली से चंडीगढ़ सेक्टर-43 कोर्ट की ओर आ रहा था। जब वह डंपिंग ग्राउंड के नजदीक पहुंचा तो एक बाइक पर सवार दो अज्ञात युवकों ने उसे रास्ता पूछने के लिए रोका। उन्होंने उससे पूछा कि क्या यह रास्ता चंडीगढ़ की ओर जा रहा है। यह बात पूछते-पूछते बदमाश उसके हाथ से मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। वह दोनों डंपिंग ग्राउंड से मलोया की ओर भाग गए। इसके बाद उसने राहगीरों की मदद से हेल्पलाइन नंबर पर फोन किया और पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद थाना पुलिस ने घटनास्थल की ओर आने-जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी ताकि आरोपितों की बाइक का नंबर या उनकी पहचान की जा सके।