
ट्रिपल इंजन की सरकार में विकास कार्यो को मिलेगी तीन गुणा रफ्तार : प्रियंक दत्त शर्मा
भिवानी, 12 मार्च : भारतीय जनता पार्टी सबका साथ-सबका विकास के नारे पर चलते देश व प्रदेश में एक समान रूप से विकास कार्य करने में जुटी हुई है तथा भाजपा सरकार द्वारा लागू की जा रही नीतियों एवं योजनाओं से आमजन खुश है तथा जनता हर मोर्चे पर भाजपा का पूरा समर्थन करने के लिए एकजुटता दिखाने से पीछे नहीं हटती। जिसका उदाहरण निकाय चुनाव के नतीजों से एक बार फिर सामने आया है, जहां भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने भारी बहुमत से जीत दर्ज की है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं युवा मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री प्रियंक दत्त शर्मा ने जारी बयान में कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में भाजपा सरकार की नीतियों ने भिवानी जिला सहित प्रदेश भर की जनता ने एक बार फिर से जीत की मोहर लगाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि बवानीखेड़ा नगर पालिका चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत के बाद ट्रिपल इंजन की सर कार अब तेजी से विकास कार्य कर पाएंगी, जिससे आमजन के जीवन स्तर में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि सभी विजयी प्रत्याशी आमजन की सभी मूलभूत सुविधाओं का निवारण कर भाजपा के सबका साथ-सबका विकास व सबका विश्वास के मूलमंत्र को सार्थक करते हुए विकास के नए आयाम स्थापित करेंगे। उन्होंने हरियाणा स्थानीय निकाय चुनावों में विजयी घोषित हुए सभी भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशियों को बधाई देते हुए सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं का आभार जताया।