HimachalHimachalLifestylerajasthansidhi si baatराज्य

ट्रेनिंग के चौथे दिन दी सीपीआर विधि व अग्निशमन से संबंधित अहम जानकारियां

आपदा प्रबंधन, प्राथमिक चिकित्सा, स्वास्थ्य व सामाजिक सेवा में तैयार करेंगी ट्रेनिंग : सचिव प्रदीप कुमार

भिवानी, 22 नवंबर : भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की हरियाणा शाखा चंडीगढ़ के निर्देशानुसार एवं भिवानी रैडक्रॉस अध्यक्ष एवं उपायुक्त महाबीर कौशिक के नेतृत्व में भिवानी रैडक्रॉस द्वारा स्थानीय महम गेट स्थित पंडित सीताराम शास्त्री कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जारी पांच दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर रैडक्रॉस ट्रेनिंग कार्यक्रम के चौथे दिन जीवनदायिनी विधि सीपीआर व अग्निशमन से संबंधित अहम जानकारियां दी गई। यह जानकारी देते हुए भिवानी रैडक्रॉस के सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि शिविर के चौथे दिन जिला प्रशिक्षण अधिकारी विकास कुमार ने जीवनदायिनी विधि सीपीआर की जानकारी देते हुए बताया कि सीपीआर एक आपातकालीन चिकित्सा प्रक्रिया है। यह विधि दि और फेफड़ों को कृत्रिम रूप से काम करने में मदद करती है,ताकि मस्तिष्क और अन्य अंगों तकत ऑक्सीन पहुंच सकें। उन्होंने बताया कि सीपीआर जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, खासकर दिल का दौरापडऩे या डूबने जैसी आपात स्थितियों में। शिविर में अग्निशमन विभाग के एलएफएम राजेश कुमार व फायर ऑफिसर सुनील कुमार ने अग्निशमन से संबधित जानकारी देते हुए बताया कि अग्निशमन एक ऐसा कार्य है, जो आग को बुझाने और उससे होने वाले नुकसानों को रोकने के लिए किया जाता है। इससे आग को नियंत्रित करने, जानमाल की सुरक्षा सुनिश्चित करने और संपत्ति को बचाने की जिम्मेवारी शामिल है। इसके अलावा रिसोर्स पर्सन संजय कुमार ने रेडक्रॉस स्वयं सेवकों की ड्यूटी, अधिकार और रेडक्रॉस से कैसे जुड़े, इसकी जानकारी दी। रिसोर्स पर्सन अजय कुमार ने राज्य व जिला स्तर पर जूनियर रैडक्रॉस गतिविधियों के बारे पूर्ण जानकारी प्रदान की। सचिव प्रदीप कुमार ने कहा कि ट्रेनिंग में जिला भर से 20 विद्यालयों के 100 जूनियर एवं 20 जूनियर रैडक्रॉस (जेआरसी) काउंसलरों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि इस पांच दिवसीय ट्रेनिंग का उद्देश्य युवाओं को आपदा प्रबंधन, प्राथमिक चिकित्सा, स्वास्थ्य व समाजसेवा में तैयार करना है तथा इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए पांच दिवसीय ट्रेनिंग में विभिन्न विभागों से प्रतिनिधि पहुंचकर अहम जानकारियां युवाओं तक पहुंचा रहे है।

Related Articles

Back to top button