Crime

टाइम पास पार्टनर सेवा के नाम पर 300000 ठगे तीन आरोपी गिरफ्तार

  • थाना साइबर क्राइम पुलिस ने फेसबुक पर एस्कॉर्ट सर्विस देने के नाम पर ₹ 30,000/- की धोखाधड़ी करने के मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार।
  • पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से 29,700 रुपए व एक मोबाइल फोन को किया बरामद।
थाना साइबर क्राइम पुलिस भिवानी के द्वारा जिले के आम जनता के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर ऐसे आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी पुलिस कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। जो इसी क्रम में थाना साइबर क्राइम भिवानी की टीम ने फेसबुक पर एस्कॉर्ट सर्विस देने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
 प्रबंधक थाना साइबर क्राइम भिवानी उप निरीक्षक विकास कुमार ने जानकारी देते हुए बतलाया कि थाना तोशाम के अंतर्गत एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें शिकायतकर्ता ने बतलाया कि आरोपियों के द्वारा फेसबुक पर एक ऐड डाली गई थी जिसमें एस्कॉर्ट सर्विस उपलब्ध कराने के बारे में बताया गया था  शिकायतकर्ता ने बतलाया कि आरोपियों ने एस्कॉर्ट सर्विस उपलब्ध कराने के बहाने उसे एक स्थान पर बुलाकर डरा धमका कर ₹ 30,000/- रुपए धोखाधड़ी से ट्रांसफर करवाए थे । जो इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अभियोग थाना साइबर क्राइम भिवानी में दर्ज किया था।
दिनांक 26.11.2024 को अभियोग में प्रभावी कार्रवाई करते हुए थाना साइबर क्राइम भिवानी के सहायक उप निरीक्षक प्रदीप कुमार ने फेसबुक पर ऐड डालकर एस्कॉर्ट सर्विस उपलब्ध कराने के नाम पर रूपयों की धोखाधड़ी करने के मामले में तीन आरोपियों को बस अड्डा बुशान से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
एस्कॉर्ट सर्विस क्या होती है ?
एस्कॉर्ट सर्विस में, एस्कॉर्ट क्लाइंट को नकद के बदले में साथ देता है. इसमें शारीरिक संपर्क जैसे चुंबन और आलिंगन शामिल हो सकता है, लेकिन इसमें किसी तरह की यौन क्रिया शामिल नहीं होती. एस्कॉर्ट्स, नृत्य और बातचीत जैसी सेवाएं भी दे सकते हैं.
*गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान वीरेंद्र पुत्र जिले सिंह निवासी बुशान, विजय पुत्र लीलू राम निवासी कतवार व संजीव पुत्र जसवीर निवासी बागनवाला के रूप में हुई है।*
उपरोक्त आरोपों बेरोजगार हैं वहीं आरोपी वीरेंद्र नशा करने का आदी है जो अपने नशे की पूर्ति के लिए फेसबुक पर धोखाधड़ी करने के लिए एस्कॉर्ट सर्विस की ऐड डाली थी उपरोक्त सभी तीनों आरोपियों को पेश माननीय न्यायालय में किया गया जहां माननीय न्यायालय ने आरोपियों को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button