टीआईटी में बैडमिंटन टूर्नामेंट का सफल आयोजन
भिवानी, 5 दिसंबर। देश के प्रतिष्ठित तकनीकी शिक्षण संस्थान टीआईटी कॉलेज मेें दो हफ्ते से चल रहे महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता के फाइनल मैच में प्रथम वर्ष की छात्रा खुशी प्रथम स्थान पर तथा तृतीय वर्ष की दीक्षा द्वितीय स्थान पर रही। इस प्रतियोगिता में 40 से अधिक छात्राओं ने भाग लिाय। 35 मैचों की कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद नेहा, नैना, दीक्षा एवं खुशी ने सेमीफाइनल में जगह सुनिश्चित की। पहले सेमीफाइनल में दीक्षा और दूसरे सेमीफाइनल में खुशी ने फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच में दीक्षा ने टॉस जीतकर पहले सर्विस की। दोनों छात्राओं ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए पहले सेट में 10-10 अंक अर्जित किए। अंत में खुशी ने लगातार 2 अंक अर्जित कर पहला सेट अपने नाम किया। दूसरा सेट भी खुशी ने 12-10 से जीता और विजेता की ट्रॉफी अपने नाम की। प्रतियोगिता को सफल बनाने में डा. रीतू यादव, डा. मोनिका शर्मा एवं खेल प्रभारी उमेश मुदगिल, भव्या, निशिका आदि का विशेष योगदान रहा। संस्था के मुख्य सलाहकार प्रो. डा. बीके बेहरा और निदेशक प्रो. डा. जीके त्यागी ने सभी खिलाडिय़ों को बधाई दी।