टीआईटी कालेज में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न
भिवानी, 3 दिसंबर। देश के प्रतिष्ठित तकनीकी शिक्षण संस्थान टीआईटी में पिछले दो हफ्तों से चल रहे इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में टीआईटी टीम ने तृतीय वर्ष की टीमों को 7 विकेटों से परास्त कर विजेता की ट्राफी अपने नाम की। इस टूर्नामेंट में कुल 12 टीमों ने भाग लिया। जिसमें इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट विभाग के छात्रों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। दस मैचों में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ वर्ष और टीआईटी स्टाफ की टीमों ने सेमीफाईनल में जगह सुनिश्चित की। पहले सेमीफाइनल मैच में द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्रों में से तृतीय वर्ष ने फाईनल में प्रवेश पाया और दूसरे सेमीफाइनल में स्टाफ टीम ने चतुर्थ वर्ष की टीम को 8 विकेटों से हराकर फाईनल में जगह बनाई। फाईनल मैच में स्टाफ टीम के कप्तान नागेन्द्र ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया और उम्दा गेंदबाजी के चलते विपक्षी टीम को 62 रनों पर ऑल आउट कर दिया। सुनील बलोदा और नागेन्द्र ने 4-4 विकेट हासिल किए। दूसरी पानी में तीन विकेट जल्दी खोने के बावजूद स्टाफ टीम ने सतीश खटक और नागेन्द्र की चौथे विकेट की अटूट साझेदारी की बदौलत 7 विकेटों से एक ओवर शेष रहते ही जीत हासिल की। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में कॉलेज के खेल प्रभारी उमेश मुदगिल का अहम योगदान रहा। प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए अमरजीत को प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट का अवार्ड मिला। स्टाफ टीम में अखिल, राजीव, रोहित, अनिल, अजीत, राजकुमार, दीपक, विक्की आदि ने पूरे टूर्नामेंट में अहम भूमिका निभाई। इस जीत पर संस्था के मुख्य सलाहकार प्रो. डा. बीके बेहरा और संस्थान निदेशक प्रो. डा. जीके त्यागी ने सभी को हार्दिक बधाई दी।