मनोरंजन
Trending

जी वी एंटरटेनमेंट ने वैलेंटाइन डे पार्टी सीजन -3 डांस मस्ती के साथ मनाया 

 

चंडीगढ़( संजय मिश्रा )-:जी वी एंटरटेनमेंट की डायरेक्टर गरिमा विपुल खुंगर ने गरिमा का सीजन 3 वैलेंटाइन डे पार्टी जगुआर्स कैफ़े व् क्लब , जीरकपुर में बड़ी धूम धाम से बनाया |

जिसमे विशेष अतिथि के रूप में विशिष्ट अतिथि डा, सोमा चकर्वर्ती गोल्ड स्पेशलिस्ट इन होम्योपैथिक , प्रियंका यादव एस्ट्रोलॉजर डायरेक्टर ऑफ़ एस्ट्रोटिलाक व पलक राणा एंटरप्रेन्योर, एजुकेटर कौन्सेल्लोर कॉनसलर , ज्वेलरी ब्रांड ओनर व् लाइफ कोच रहे व् एंकर नेहा खन्ना इस कार्यक्रम में शामिल हुए |

40-50 से अधिक महिलाओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया |

सपोर्टिंग पार्टनर किरण जीत कौर जांडू और उनकी तरफ से सभी महमानो को गिफ्ट दिए गए| फोटोग्राफी विपुल खुंगर द्वारा की गई ]

गणपति वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की गई, तिलक लगा कर व् फूल दे कर सभी अतिथि का स्वागत किया गया , उसके बाद प्रतिभागिओ ने डी. जे पर डांस करके खूब मनोरंजन किया | जिसमे अलग अलग तरह की गेम का आये हुए महमानो ने लुफत उठाया | गेम्स में बहुत से उपहार जितने का मौका दिया गया | आये हुए महमानो में से मिस हर्षा और मिस चरणजीत को वैलेंटाइन कवीन विजेता घोषित किया गया | दोनों क्वीन को क्राउन पहना कर सन्मानित किया गया|

गरिमा विपुल खुंगर ने बताया की इस तरह के संस्क्रति कार्यक्रम करती रहेगी | वो उन महिलओ को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है महिलों के चेहरे की ख़ुशी देखने लायक होती है| गरिमा विपुल खुंगर सामाजिक कार्यक्रम में ऐसे ही हिस्सा लेती है जी वी एंटरटेनमेंट आने वाले समय में ऐसी कार्यक्रम ले कर आता रहेगा|

वरिंदर कौर विन्नी, कविता चुघ, भारती अग्रवाल, शालिनी जैस्वाल, सीमा शर्मा , अनीता खन्ना , नीलम पॉल, अनीता, मीनू , हरनीत, अमृता पांडे, मंगश्री सभी सदस्यों का जी वी एंटरटेनमेंट की डायरेक्टर गरिमा विपुल खुंगर ने तह दिल से धन्यवाद् किया |

Related Articles

Back to top button