ब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशख्सियत
जेजेपी के युवा जिला अध्यक्ष बने डॉ. जसविंद्र खैहरा
कुरुक्षेत्र । जननायक जनता पार्टी द्वारा शुगरकेन कंट्रोल बोर्ड के सदस्य व युवा नेता डॉ. जसविंद्र खैहरा को दोबारा से कुरुक्षेत्र का युवा जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। डॉ. जसविंद्र खैहरा के दोबारा से पार्टी का युवा जिला अध्यक्ष नियुक्त करने पर पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। इसको लेकर जेजेपी नेताओं ने डॉ. जसविंदर खेहरा को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। वहीं जसविंदर खैहरा ने अपनी नियुक्ति पर पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. अजय सिंह चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला, प्रदेश अध्यक्ष निशांत सिंह, महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला सहित सभी वरिष्ठ नेताओं का धन्यवाद किया है।
जसविंदर खैहरा ने कहा की पार्टी द्वारा उन पर दोबारा से जो विश्वास जताया गया है वह पूरी ईमानदारी के साथ पार्टी के लिए कार्य करेंगे और पार्टी को बुलंदियों पर ले जाने के लिए प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने कहा कि जननायक जनता पार्टी आज राष्ट्रीय पार्टी बन रही है। हरियाणा के लोगों में जननायक जनता पार्टी के प्रति बेहद प्यार उमड़ रहा है। ताऊ देवीलाल की नीतियों पर चलते हुए जजपा पार्टी द्वारा हर कार्य प्रदेश को ऊपर ले जाने के लिए किया जा रहा है। आज युवा नेता दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में प्रदेश का हर वर्ग खुश है। युवाओं को रोजगार मुहैया करवाये जा रहे हैं। ताऊ देवीलाल के सपने ग्रामीण आंचल को शहरों की तर्ज पर बसाया जा रहा है। युवा वर्ग अच्छे से पढ़ाई कर सके इसके लिए प्रदेश के गांवों में ई लाइब्रेरी खोली जा रही है।