जैसलमेर के सम के धोरों में सीकर के रोवर्स ने बिना बर्तन के भोजन बनाया
जैसलमेर के सम के धोरों में सीकर के रोवर्स ने बिना बर्तन के भोजन बनाया
जैसलमेर के सम के धोरों में
सीकर के रोवर्स ने बिना बर्तन के भोजन बनाया
सम के धोरों में बनाई राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के लिए मानव श्रृंखला
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जैसलमेर में चल रहे राज्य स्तरीय डेजर्ट ट्रैकिंग कैंप में सीकर के भगवान दास तोदी महाविद्यालय लक्ष्मणगढ़ के रोवर मेट आशीष शर्मा, पंकज कुमार, राजेश सिंह, प्रताप ओपन रोवर क्रू रींगस के रोवर अरुण सबल , राजेश कुमार अंकुर , सुमित चावला ने भाग ले रहें हैं इस डेजर्ट ट्रैकिंग कैंप में जैसलमेर का स्वर्ण मंदिर , पटवा की हवेली, गड़ीसर झील,लोंगेवाला भारत-पाकिस्तान बॉर्डर और अनेक सांस्कृतिक स्थल देखने का मौका मिला और एक रात्रि सम के धोरों मैं बिताएं व यहां के स्थानीय कलाकारों का लोक नृत्य भी दिखाया गया इस प्रकार जैसलमेर के ऐतिहासिक स्थलों पर पैदल हाइकिंग भी कराई गईं।
जैसलमेर के सैम के धोरों में पैदल ट्रैकिंग की व रोवर्स ने बिना बर्तन के अपने-अपने ग्रुप में स्वादिष्ट दाल बाटी चूरमा का भोजन बनाया। एकता एवं अखंडता के लिए सैम के दोनों में मानव श्रृंखला बनाई। शिविर का संचालन लार शर्मा को स्काउट राज्य मुख्यालय जयपुर कर रहे हैं।