Educationदेश-दुनियाबिज़नेस

जेसीआई सप्ताह के तीसरे दिन जेसीआई भिवानी स्टार ने 21 पौधों का किया रोपण

प्रकृति की महत्ता को अनदेखा करने का दुष्परिणाम है पर्यावरण प्रदूषण : जेसी कपिल शर्मा

भिवानी, 11 सितंबर : जेसीआई सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को जेसीआई भिवानी स्टार द्वारा स्थानीय स्थानीय हुडा पार्क पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान 21 पौधों का रोपण कर जेसीआई भिवानी स्टार के सदस्यों ने उनके संरक्षण का भी संकल्प लिया। इस मौके पर जेसीआई भिवानी स्टार के सचिव कपिल शर्मा ने कहा कि जेसीआई भिवानी स्टार का उद्देश्य नागरिकों को समाजहित के कार्यो से जोडऩा है। इसी उद्देश्य को लेकर साप्ताहितक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत रोजाना समाजहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर प्रकाश डाला जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मनुष्य ने आधुनिकता की दौड़ में भागते हुए प्रकृति की महत्ता को अनदेखा किया है। जिसके दुष्परिणाम आज प्रत्येक जन भुगत रहा है। उन्होंने कहा कि निरंतर पेड़ों की कटाई का दुष्परिणाम आ पर्यावरण असंतुलन के रूप में उभरकर सामने आ रहे है। उन्होंने कहा कि बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को रोकने का एकमात्र उपाय सिर्फ पौधारोपण ही है। जिसकी तरफ प्रत्येक जन को गंभीरता से कदम उठाने होंगे। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे ना केवल स्वयं पौधारोपण करे, बल्कि अपने बच्चों को इस दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित करते हुए रोपित किए गए पौधों के संरक्षण का संकल्प भी ली।

 

इस अवसर पर जेसी नरेश नागपाल, जेसी अनिल बंसल, जेसी प्रवीण अग्रवाल, जेसी मनीष गुप्ता, प्रोजेक्टर डायरेक्टर जेसी राजेश चांगिया, जेसी गोपाल कृष्ण कुम्हारीवाला, जेसी पीयूष सिंघल, जेसी चेतन अग्रवाल, जेसी मुकेश जुईवाला, जेसी सुशील अत्री, पैट्रोन जेसी गोपाल अग्रवाल, आईपीपी जेसी संदीप मित्तल, प्रधान जेसी भारत गुप्ता, कोषाध्यक्ष जेसी निरंजन बंसल, जेसीआरटी प्रधएान जेसीआरटी रश्मि अग्रवाल भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button