राज्य

जीवन का सार्थक ज्ञान है गीता: शिव कुमार तंवर

खंड स्तरीय गीता महोत्सव  में  35 स्कूलों के  300 विद्यार्थियों ने भाग लिया

भिवानी, 3 दिसंबर। हरियाणा शिक्षा बोर्ड में स्थित सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णन लैब स्कूल में खंड स्तरीय गीता महोत्सव कार्यक्रम के दौरान कनिष्ठ वर्ग में कक्षा 6 से 8वीं व वरिष्ठ वर्ग में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सरकारी व निजी 35 स्कूलों के  300 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि खंड शिक्षा अधिकारी शिवकुमार तंवर ने शिरकत की तथा अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्या मिनाक्षी ने की। कार्यक्रम संयोजक प्रवक्ता प्रवेश गौतम थे तथा मंच संचालन डा. मनोज शर्मा ने किया। कार्यक्रम में गीता श£ोकाचर्ण, चित्रकला, निबंध, संवाद, भाषण, प्रश्रोत्तरी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मुख्यअतिथि शिवकुमार तंवर ने कहा कि हमारा जीवन गीता के ज्ञान के बिना अधुरा है। पूरे विश्व में गीता ही एक आध्यात्मिक ही नहीं अपितु वैज्ञानिक ग्रंथ भी है। जिसके उदेश्य को अपना कर हम अपने जीवन को सफल व सार्थक बना सकते हैं। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे। कनिष्ठ वर्ग में भाषण में पंडित सीताराम शास्त्री स्कूल से टीना प्रथम, केएम स्कूल से दिशा द्वितीय, राजकीय कन्या स्कूल खरक कलां से निधी तृतीय, वरिष्ठ वर्ग में उत्तमी बाई स्कूल से तनवी प्रथम, राजकीय कन्या स्कूल से मेघा शर्मा द्वितीय, टीआईटी स्कूल से यशीका तृतीय रही। चित्रकला में कनिष्ठ वर्ग में वैश्य माडल स्कूल से मनन प्रथम, केएम पब्लिक स्कूल से परी द्वितीय, हलवासिया स्कूल से कनिका तृतीय, वरिष्ठ वर्ग में केएम पब्लिक स्कूल से पलक जांगड़ा प्रथम, राजकीय मॉडल स्कूल से गौरव द्वितीय व वैश्य मॉडल स्कूल से हिमांशु तृतीय रहा। निबंध प्रतियोगिता में केएम पब्लिक स्कूल से कशिश प्रथम, पं. सीताराम स्कूल से एकता द्वितीय, राजकीय कन्या स्कूल खरक कलां से जयश्री तृतीय, वरिष्ठ वर्ग में केएम पब्लिक स्कूल से गौरव प्रथम, राजकीय मॉडल स्कूल से संजना द्वितीय, राजकीय स्कूल गुजरानी से सुदेश तृतीय स्थान पर रही। गीता श£ोकाचार्ण में राजकीय मॉडल स्कूल से ईशिका प्रथम, पं. सीतराम स्कूल से वंदिता द्वितीय, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल से अंजली तृतीय, वरिष्ठ वर्ग में केएम पब्लिक स्कूल से प्राची प्रथम, राजकीय माडल स्कूल से अरविंद द्वितीय, हलवासिया से प्रतिष्ठा तृतीय स्थान पर रही। संवाद प्रतियोगिता में डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल की टीम प्रथम, वैश्य इंटरनेशनल स्कूल की टीम द्वितीय, राजकीय मॉडल स्कूल की टीम तृतीय, वरिष्ठ वर्ग में राजकीय मॉडल स्कूल की टीम प्रथम, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल की टीम द्वितीय, राजकीय कन्या स्कूल बापोड़ा की टीम तृतीय स्थान पर रही। प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता वैश्य मॉडल स्कूल की टीम प्रथम, एसआरएस लैब स्कूल की टीम द्वितीय, उत्तमी बाई कन्या स्कूल की टीम तृतीय व वरिष्ठ वर्ग में टीआईटी स्कूल की टीम प्रथम, उत्तमी बाई स्कूल की टीम द्वितीय, हलवासिया स्कूल की तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम संयोजक प्रवेश गौतम ने बताया कि सभी प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाली टीमें जिला स्तरीय गीता महोत्सव प्रतियोगिता में भाग लेंगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में डा. मुरलीधर शास्त्री, डा. मनोज शर्मा, डा. सरोज, अनिल हलवासिया, शिवकुमार शर्मा, मनजीत शर्मा, नीरज शर्मा, जितेन्द्र कुमार, रीतु परमार, संयोग शर्मा, बबीता राय, विनोद रंगा, तरूण कुमार, बीआरपी सोनिया, राकेश, प्रीति, सरोज, शीतल, नीरज व लक्ष्मण गौड़ का योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button