नारनौल 18 अक्टूबर। बाल भवन में चल रही 7 दिवसीय जिला स्तरीय प्रतियोगिता-2024 की श्रंखला के तहत आज चौथे दिन एकांकी रंगमंच का नाटक (चतुर्थ ग्रुप), सोलो सोंग (द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ ग्रुप) व सोलो डांस (तृतीय व चतुर्थ ग्रुप) प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। प्रतियोगिताओं में जिलेभर के सरकारी व गैर सरकारी 63 स्कूलों के लगभग 350 बच्चों ने भाग लिया। आज की एकांकी रंगमंच का नाटक (चतुर्थ ग्रुप) प्रतियोगिता में बच्चों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, भ्रुण हत्या, दहेज प्रथा, देश भक्ति आदि विषयों पर अपने अभिनय के माध्यम से बहुत ही सुन्दर प्रस्तुती दी तथा समाज में फैली हुई कुरूतियों पर कड़ा कटाक्ष किया। सोलो सोंग (द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ ग्रुप) में स्कूली बच्चों ने हरियाणवी, राजस्थानी, पंजाबी फोक सोंग, क्लासिकल सोंग, देशभक्ति गीतों व भजन आदि की प्रस्तुती दी। सोलो डांस प्रतियोगिताओं में स्कूली बच्चों ने भारत के अलग-अलग राज्यों की संस्कृति एवं राष्ट्रीय व क्लासिकल नृत्यों को दर्शाया तथा उपस्थित दर्शको को मंत्र मुग्ध कर दिया।
इस मौके पर पूर्व जिला बाल कल्याण अधिकारी विपिन शर्मा ने कहा कि मैं आज बड़ा ही खुश हूं क्योंकि आज की युवा पीढ़ी इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के जरिए लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है तथा इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों के शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है।
कार्यक्रम अधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि आज की एकांकी रंगमंच का नाटक (चतुर्थ ग्रुप) व सोलो सोंग (द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ ग्रुप) तथा सोलो डांस (तृतीय व चतुर्थ ग्रुप) प्रतियोगिताओं के प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता बच्चें आगे डिविजनल स्तरीय प्रतियोगिता-2024 में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि इन जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना स्थान प्राप्त करने वाले विजेता बच्चों को जिला स्तरीय बाल दिवस समारोह 14 नवम्बर को उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद की अध्यक्षा मोनिका गुप्ता द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इसी कड़ी में बाल कल्याण परिषद द्वारा स्कूली बच्चों के लिए 19 अक्टूबर को क्लासिकल सोलो डांस (तृतीय व चतुर्थ ग्रुप) व ग्रुप डांस (द्वितीय व तृतीय ग्रुप) प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
आज की प्रतियोगिताओं में निर्णायकों की भूमिका में डा. ममता शर्मा, मन्दीप यादव प्रवक्ता व मनीषा सैनी के अलावा डा. कुसुम लत्ता तथा वन्दना शर्मा ने निभाई। मंच संचालन विवेक कुमार कार्यक्रम अधिकारी व सुरेन्द्र शर्मा आर्चरी कोच एवं लिपिक ने किया।
उन्होंने बताया कि आज कि सोलो सोंग (द्वितीय ग्रुप) प्रतियोगिता में आरपीएस स्कूल महेन्द्रगढ़ के मंयक प्रथम, सीएल पब्लिक स्कूल नारनौल की अवनी ने द्वितीय, यदुवंशी शिक्षा निकेतन महेन्द्रगढ़ की वंशिका ने तृतीय, माता मैरियम जन सेवा विद्यालय नसीबपुर के राजवीर सिंह शेखावत ने सांत्वना (प्रथम) व आरपीएस नारनौल की लिपिका ने सांत्वना (द्वितीय) स्थान प्राप्त किया व सोलो सोंग (तृतीय ग्रुप) प्रतियोगिता में आरपीएस स्कूल कनीना की नितिज्ञा ने प्रथम, आरपीएस स्कूल नारनौल की दिक्षा ने द्वितीय, सीएल पब्लिक स्कूल नारनौल के तुषार ने तृतीय, यदुवंशी शिक्षा निकेतन महेन्द्रगढ़ की नव्या ने सांत्वना (प्रथम) व श्री कृष्णा सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेन्द्रगढ की कंचन ने सांत्वना (द्वितीय) स्थान प्राप्त किया तथा सोलो सोंग (चतुर्थ ग्रुप) प्रतियोगिता में यदुवंशी शिक्षा निकेतन महेन्द्रगढ़ की लाजवंती ने प्रथम, आरपीएस नारनौल के कुलदीप ने द्वितीय, सीएल पब्लिक स्कूल नारनौल की महक व्यास ने तृतीय, श्री कृष्णा सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेन्द्रगढ के समीर ने सांत्वना (प्रथम) व आरपीएस स्कूल महेन्द्रगढ के दीपक ने सांत्वना (द्वितीय) स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर नशा मुक्ति केंद्र से परियोजना निदेशक रोहतास सिंह रंगा, लेखाकार मनीष कुमार, लिपिक अनीता, हवा सिंह व सुशीला देवी व समस्त बाल भवन स्टाफ एवं विभिन्न स्कूलों के बच्चे व अध्यापकगण मौजूद थे।