राज्य

जिला में प्रथम रही छात्रा योगिता इंदिरा प्रियदर्शर्नी पुरस्कार के तहत मिली 40 हजार की प्रोत्साहन राशि

भिवानी, 02 दिसंबर : शिक्षा के क्षेत्र में सफलता विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाती है। जब कोई विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि हासिल करता है तो उसमें आत्मविश्वास और आत्मसम्मान का विकास होता है। यह उसे अपे जीवन में लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करता है। इसके साथ ही एक विद्यार्थी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में हासिल की गई उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत बनती है। इसी कड़ी में जिला के गांव हालुवास निवासी रोड़वेज इंस्पेक्टर सरजीत सिंह की नातिन योबिता ने 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में अलवर जिला में प्रथम स्थान हासिल किया है। योगिता अलवर जिला के गांव शाहजहांपुर निवासी शिशु निकेतन सैकेंडरी स्कूल की छात्रा है। योगिता की उपलब्धि पर उन्हे इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार के तहत 40 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि भी मिली है। गांव हालुवास निवासी रोड़वेज इंस्पेक्टर सरजीत सिंह ने बताया कि उनकी नातिन बचपन से ही होनहार एवं प्रतिभावान है। उन्होंने बताया कि योगिता ने 8वीं की बोर्ड परीक्षा में 600 में 593 अंक हासिल कर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि योगिता की ना केवल मेहनत एवं लगन का प्रतीक है, बल्कि विद्यालय की शैक्षणिक उत्कृष्टता के प्रति प्रतिद्धिता को भी दर्शाती है। उन्होंने बताया कि योगिता की यह उपलब्धि उसके सहपाठियों व अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत बनेंगी।

Related Articles

Back to top button