जिला ब्राह्मण विकास परिषद के संरक्षक एवं सेवानिवृत्त एसडीओ दीदार सिंह भारद्वाज का बीमारी के चलते निधन
स्व.भारद्वाज लगभग 69 वर्ष की आयु के थे। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव कायला में बुधवार सुबह किया गया l
जिला ब्राह्मण विकास परिषद के संरक्षक एवं सेवानिवृत्त एसडीओ दीदार सिंह भारद्वाज का बीमारी के चलते निधन हो गया। स्व.भारद्वाज लगभग 69 वर्ष की आयु के थे। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव कायला में बुधवार सुबह किया गया। उनके अंतिम संस्कार में पूर्व मंत्री डॉ.वासुदेव शर्मा, जिला ब्राह्मण विकास परिषद के अध्यक्ष शीलकराम शर्मा, महासचिव अनिल वत्स, आदर्श ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष सुभाष कायला , आरके शर्मा, विजय प्रधान, प्रवेश रानीला, प्रो.मुरारी लाल शर्मा, राजकुमार शर्मा, आनंद शर्मा धारेडू, आनंद शर्मा, विनोद उमरावत, दिनेश शास्त्री, निरंजन शर्मा समेत अनेक लोगों ने भाग लिया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। उधर, सांसद धर्मवीर सिंह ने दीदार सिंह भारद्वाज के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि स्व.भारद्वाज मिलनसार व नेक छवि के व्यक्ति थे। उन्होंने जिला ब्राह्मण विकास परिषद के अध्यक्ष पद पर रहते हुए समाज के लिए अनेक कार्य किए। समाज में उनके द्वारा किए गये कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता। यहां उल्लेखनीय होगा कि दीदार सिंह भारद्वाज सेवानिवृत्त एसडीओ थे। वे पिछले कुछ समय से बीमार थे। गत दिवस गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। बैठक उनके निजी निवास स्थान गली नंबर 14 कोंट रोड हनुमान मंदिर के पास शांति नगर भिवानी में की जाएगी।