जर्नलिस्ट क्लब के तत्वाधान में तोशाम में दो स्थानों पर पौधारोपण 12 सितम्बर को

भिवानी। जर्नलिस्ट क्लब भिवानी के तत्वाधान में कल 12 सितम्बर को भिवानी जिले के उपमंडल तोशाम में दो स्थानोंं पर पौधारोपण किया जायेगा। इस बारे में जानकारी देते हुए तोशाम पौधारोपण के संयोजक सतीश मित्तल ने बताया कि पहला पौधारोपण कार्यक्रम तोशाम के नए अदालत परिसर में होगा। इस आयोजन में तोशाम के अतिरिक्त सिविल जज न्यायाधीश देवेन्द्र जी पहला पौधा लगा कर अभियान का श्रीगणेश करेंगे।
उन्होने बताया कि इसके पश्चात दूसरा कार्यक्रम चौधरी सुरेन्द्र सिंह चौक पर स्थित छपारिया हनुमान मंदिर पर होगा। इस स्थान पर तोशाम के सरपंच राजेश कुमार मुख्य अतिथि होंगे तो मेडिकल एसोसिएशन तोशाम के प्रधान सुरेन्द्र शर्मा और समाजसेवी आदित्य कुमार शर्मा श्रीअतिथि होंगे। मित्तल ने बताया कि छपारिया हनुमान मंदिर में होने वाला पौधारोपण कार्यक्रम स्वर्गीय डाक्टी तरूण शर्मा की पावन स्मृति में होगा।
उन्होने बताया कि जर्नलिस्ट क्लब भिवानी पिछले पांच सालों से पौधारोपण का अभियान चला रहा है। इस अभियान केे तहत अभी तक करीब तीन हजार पौधे लगाए जा चुके हैं। उन्होने यह भी जानकारी दी कि अगले सप्ताह क्लब की लोहारू इकाई द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।