जर्जरहाल खंभे को घर पर गिरा गए बंदर, बड़ा हादसा होते-होते बचा
समस्या का समाधान करने की बजाए बड़े हादसे के इंतजार में है प्रशासन : पार्षद विनोद प्रजापति
भिवानी, 09 नवंबर : स्थानीय वार्ड नंबर-25 में पतराम गेट स्थित सैनी पुरा के लोग बिजली विभाग व प्रशासन की अनदेखी की मार झेल रहे है। इस क्षेत्र में जर्जर हाल में खंभे व लटकती बिजली के तारे खुले तौर पर हादसों को निमंत्रण दे रहे है। यही नहीं इन दिनों इस क्षेत्र में बंदरों का भी आतंक बना हुआ है, जिसके चलते क्षेत्रवासी खासे परेशान है। हालात यह है कि क्षेत्रवासियों द्वारा कई बार संबंधित विभाग व प्रशासन को अवगत करवाने के बावजूद भी समस्या का समाधन नहीं किया जा रहा, जिससे स्पष्ट है कि प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। संबंधित विभाग व प्रशासन की अनदेखी से परेशान क्षेत्रवासियों का गुस्सा शनिवार को फूटा तथा उन्होंने बिजली विभाग व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर वार्ड नंबर-25 के पार्षद विनोद प्रजापति ने कहा कि पतराम गेट, सैनी पुरा में हर गली में जर्जरहाल में खंभे लगे हुए है। इसके अलावा इस क्षेत्र में बिजली के तार भी लटके रहते है जो खुले तौर पर हादसों को निमंत्रण दे रहे है। उन्होंने बताया कि इस समस्या के समाधान की शिकायत बीते दिनों उपायुक्त से की गई थी, लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ। पार्षद विनोद प्रजापति ने कहा कि इन दिनों क्षेत्र में बंदरों का आतंक इस कदर हावी है कि क्षेत्र के लोग दिन में भी खुली धूप में नहीं घूम सकते। उन्होंने कहा कि शुक्रवार रात को भी बंदर जर्जरहाल खंभे को एक घर पर गिरा गए, गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि बंदर घर में घुसकर ना केवल घर से चीजें उठाकर ले जाते है, बल्कि लोगों को घायल भी कर रहे है। पार्षद विनोद प्रजापति सहित अन्य क्षेत्रवासियों ने मांग की कि पतराम गेट, सैनीपुरा क्षेत्र में जर्जर बिजली के खंभों व बिजली के लटकते तारों एवं बंदरों के आतंक से निजात दिलाई जाए। इस अवसर पर आनंद लखेरा, शंकर गर्ग, नवदीप, धर्मचंद ठेकेदार, पवन सैनी, सोनू सैनी, अधिवक्ता दीपक सोनी सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।