जयपुरvki रोड नंबर 13 के पर R-हिंदुस्तान टीवी चैनल का बड़े जोर शोर से उद्घाटन हुआ
जयपुरvki रोड नंबर 13 के पर R-हिंदुस्तान टीवी चैनल का बड़े जोर शोर से उद्घाटन हुआ
जयपुर
vki रोड नंबर 13 के पर R-हिंदुस्तान टीवी चैनल का बड़े जोर शोर से उद्घाटन हुआ जिसमें हमारे मुख्य अतिथि श्रीमान सीताराम अग्रवाल एवं विष्णु प्रताप सिंह जी एवं श्रीमान डॉ अनिल कुमार शर्मा जी सीनरी ब्यूरो चीफ और हिंदुस्तान टीवी ने फीता काट करके और हिंदुस्तान टीवी चैनल का ऑफिस का उद्घाटन किया जिसमें उपस्थित श्रीमान अभय सिंह जी गौरक्षक भाई साहब श्रीमान प्रकाश जी अग्रवाल श्रीमान रोहित सिंधी श्रीमान ओम प्रकाश जी सिंधी श्रीमती सिंधी श्रीमती भारती जी श्रीमती मंजू जी शर्मा गोपाल जी गुप्ता एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे R हिंदुस्तान टीवी चैनल का उद्घाटन बड़े जोर-शोर से हुआनव वर्ष पर विद्याधर नगर के जनसेवक विष्णु प्रताप सिंह द्वारा आज R हिंदुस्तान news channel कार्यालय का उद्घाटन v.k.i रोड नंबर 13 विद्याधर नगर में किया गया
विधायक प्रत्याशी श्रीमान सीताराम जी अग्रवाल ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि यह आर हिंदुस्तान टीवी चैनल बहुत जल्दी ही ऊंचाइयों पर पहुंचेगा तथा उन्होंने बताया कि मैं सदैव विद्याधर नगर की जनता के लिए तत्पर रहूंगा किसी भी इंसान को कोई भी कार्य हो उनके लिए मैं हमेशा हमेशा के लिए तैयार रहूंगा
विष्णु प्रताप सिंह ने बताया शहर में जो अपराध हो रहे हैं जो अवैध कब्जे हो रहे हैं जहां गलत कार्य हो रहे हैं जहां ड्रग्स फैला हुआ है उन पर रोकथाम के लिए R हिंदुस्तान चैनल की टीम काम करेगी अन्याय के खिलाफ आवाज भी होगी पूरी चैनल की टीम को हार्दिक शुभकामनाएं दी गई.टीम विष्णु प्रताप सिंह भाजपा विद्याधर नगर विधानसभा सदैव आपके साथ