rajasthan

जयपुर | नव जन जागृति मंच एवं JVM गर्ल्स कॉलेज निवारू रोड झोटवाड़ा की ओर से जागृति प्रांगण में मकर संक्रांति को लेकर ‘पतंग उड़ाए सजकता’ से, महोत्सव मनाया व सजगता पोस्टर भी जारी किया

जयपुर | नव जन जागृति मंच एवं JVM गर्ल्स कॉलेज निवारू रोड झोटवाड़ा की ओर से जागृति प्रांगण में मकर संक्रांति को लेकर 'पतंग उड़ाए सजकता' से, महोत्सव मनाया व सजगता पोस्टर भी जारी किया

जयपुर | नव जन जागृति मंच एवं JVM गर्ल्स कॉलेज निवारू रोड झोटवाड़ा की ओर से जागृति प्रांगण में मकर संक्रांति को लेकर ‘पतंग उड़ाए सजकता’ से, महोत्सव मनाया व सजगता पोस्टर भी जारी किया। मंच सरंक्षक मंजू शर्मा (पूर्व उपाध्यक्ष विप्र कल्याण बोर्ड)ने बताया पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। पोस्टर में बताया गया है कि अभिभावक बच्चों को दुपहिया वाहन पर आगे नहीं बिठाए, पतंग उड़ाते वक्त अभिभावक छोटे बच्चों के साथ रहे व किसी को भी चाइनीज मांझे का इस्तेमाल नहीं करने दे, घायल पक्षियों को मानवता के नाते अपने नजदीकी पक्षी चिकित्सा सेवा केंद्र पर पहुंचाए, पतंग लूटने बच्चों को रोड पर न जाने दें, सुबह और शाम के समय दो घंटे पतंगबाजी न करे, वाहन चलाते समय हेलमेट लगावे एवं गले में मफलर का प्रयोग करें।और बच्चो को पतंगे वितरण करी इस अवसर पर धीरज शर्मा,भव्या शर्मा,नमिता अग्रवाल, डॉ सुरभि सिंह, डॉ पूजा दाधीच, नीरज चौधरी, सीराज खान मौजूद रहे  रज

Related Articles

Back to top button