देश-दुनिया

जयपुर जय श्री होम्योपैथिक क्लिनिक बनी पार्क जयपुर के डॉक्टर आकाश शर्मा द्वारा एक नए मरीज को सही कर होम्योपैथिक पद्धति से एक और नया कीर्तिमान बनाया

जयपुर जय श्री होम्योपैथिक क्लिनिक बनी पार्क जयपुर के डॉक्टर आकाश शर्मा द्वारा एक नए मरीज को सही कर होम्योपैथिक पद्धति से एक और नया कीर्तिमान बनाया

  • जयपुर जय श्री होम्योपैथिक क्लिनिक बनी पार्क जयपुर के डॉक्टर आकाश शर्मा द्वारा एक नए मरीज को सही कर होम्योपैथिक पद्धति से एक और नया कीर्तिमान बनाया

    है जानकारी के मुताबिक मोहिनी देवी उम्र 65 वर्ष एक कैंसर पीड़ित मरीज है जिसको गर्भाशय कैंसर है जो गंभीर रूप से अंडाशय तथा पूरे पेट में फैल गया था जब मरीज जय श्री होम्योपैथिक क्लीनिक में आई थी तो उनके पेट में भयानक दर्द था सांस लेने में तकलीफ थी बहुत कमज़ोरी महसूस हों रही थी चल नहीं पा रही थी पल्स भी बहुत मंद हो गई थी एवं मरीज को हाई ब्लड प्रेशर तथा हाई ब्लड शुगर की समस्या थी और वजन भी 129 किलोग्राम था मरीज को ऑपरेशन के लिए बोल दिया गया था पर मोहिनी जी के परिवार जनों को डॉक्टर आकाश शर्मा पर एवं होम्योपैथिक पर बहुत भरोसा था जिसकी वजह से मरीज को ऑपरेशन करने की जरूरत नहीं पड़ी और अभी दिसंबर महीने मैं डॉक्टर ने इनका एक टेस्ट करवाया गया जिसमें सी ए125 जिसका रिजल्ट 6.48 आया जो की 35 तक की रेंज में आना चाहिए जो इनका पहले काफी बड़ा हुआ था वह बिल्कुल गायब हो गया साथ उनकी सांस की तकलीफ और शरीर में कमजोरी भी खत्म हो गई है और वजन भी 104 किलोग्राम हो गया है जिससे वह अपने आप को बहुत हल्का और स्वस्थ महसूस कर रही है आज मोहनी जी के परिवार जनों के भरोसे और डॉक्टर आकाश शर्मा के प्रयासों से मोहनी जी ने कैंसर जैसी जंग जीत ली और आगे भी प्रयास जारी है डॉ आकाश शर्मा ने बताया कि मोहनी देवी को कैंसर से पूर्ण रूप से निजात दिलाने तथा स्वस्थ करने का दावा किया गया है जो की आज के युग में होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति में एक अनोखा विश्वास आया है जिसके लिए मोहनी देवी के परिजनों तथा संबंधित जनों ने डॉक्टर आकाश शर्मा जय श्री होम्योपैथिक क्लिनिक का धन्यवाद आभार व्यक्त किया है अगर आप भी कोई भी बीमारी से जूझ रहे हैं तो एक बार जय श्री होम्योपैथिक क्लीनिक पर जाकर डॉक्टर आकाश शर्मा से मिले

Related Articles

Back to top button