जयपुर गोलियावास मानसरोवर की कॉलोनी बाहुबली नगर विस्तार मैं जेडीए के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से कॉलोनी में प्लांट धारको ने कृषि भूमि पर मकान नंबर 45,46,48,49 का निर्माण का कार्य बड़े जोरों पर
जयपुर गोलियावास मानसरोवर की कॉलोनी बाहुबली नगर विस्तार मैं जेडीए के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से कॉलोनी में प्लांट धारको ने कृषि भूमि पर मकान नंबर 45,46,48,49 का निर्माण का कार्य बड़े जोरों पर
जयपुर गोलियावास मानसरोवर की कॉलोनी बाहुबली नगर विस्तार मैं जेडीए के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से कॉलोनी में प्लांट धारको ने कृषि भूमि पर मकान नंबर 45,46,48,49 का निर्माण का कार्य बड़े जोरों पर चल रहा है
बताया जाता है कि खसरा नंबर 419 420 बाहुबली नगर विस्तार जेडीए अधिग्रहण के राजस्व में आने के बावजूद वहां की समिति द्वारा जारी किए गए पत्ते के हिसाब से ही पत्ताधर को द्वारा जेडीए के परिवर्तन निरीक्षक से मिली भगत कर अपने मकान का निर्माण कार्य बड़े जोरो से चल रहा है
जबकि बाहुबली नगर विस्तार के काश्तकार शंकर लाल शर्मा द्वारा जेडीए के कंट्रोल रूम में करीब 12 से 13 दफा शिकायत दर्ज निर्माण की कर दी गई है इसके बावजूद भी जेडीए अभी तक उक्त निर्माण को रोकने में ना कामयाब साबित हो रहा है बताया जाता है कि बाहुबली नगर विस्तार के काश्तकार शंकर लाल शर्मा द्वारा माननीय न्यायालय में एक मुकदमा भी विचार दिन है जिसमें जेडीए के आयुक्त सचिन परिवर्तन निरीक्षक आदि जनों को अभियुक्त बनाया गया है l
बाहुबली नगर विस्तार मानसरोवर के काश्तकार शंकर लाल शर्मा द्वारा जेडीए जोन 19 के परिवर्तन निरीक्षक तथा आयुक्त व सचिव को और अवैध निर्माण की लिखित सूचना देने के बावजूद जे,डी, ऐ, के अधिकारी अभी तक बाहुबली नगर विस्तार में हो रहे निर्माण को रुकवाने में असमर्थ है
बाहुबली नगर विस्तार के शंकर लाल शर्मा काश्तकार ने आरोप लगाया है कि स्थानीय लोगों से मिली भगत कर अपनी सुविधा शुल्क वसूलकर उक्त निर्माण कार्य परिवर्तन निरीक्षक की देखरेख में हो रहा है जो कि अभी तक कंट्रोल रूम जेडीए को गुमराह कर बाहुबली नगर विस्तार में कोई भी निर्माण कार्य नहीं हो रहा है कि लिखित सूचना दी गई है जबकि स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सुविधा शुल्क का सदुपयोग करते हुए परिवर्तन निरीक्षक द्वारा साइड बाहुबली नगर विस्तार में एक-दो दिन बाद में चक्कर भी लगाया जाता है
बाहुबली नगर विस्तार के काश्तकार शंकर लाल शर्मा ने जीडीए के उच्च अधिकारियों से बाहुबली नगर में हो रहे अवैध निर्माण कार्य को रोकने की मांग करते हुए उक्त मामले में निष्पक्ष जाच की मांग की है l