जन संवाद कार्यक्रम से होगा जनसमस्याओं का निवारण – मनभाविनी भल्ला
बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड़)।
गत दिनों सरकार के दिशा निर्देशानुसार एवं जिला प्रशासन अम्बाला की ओर से गांव थम्बड में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त डा0 विवेक भारती ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर जिला प्रशासन के सभी विभागों के प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की प्रिंसिपल मनभाविनी भल्ला ने मुख्य अतिथि व अन्य सभी आए हुए मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि जनता से सीधा संवाद हरियाणा सरकार की बहुत नेक पहल है, जिसकी बदौलत हर एक ग्रामीण प्रशासन और सरकार तक अपनी बात पहुंचा सकता है। जनसंवाद कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीणों की जनसमस्याओं के निस्तारण सुगमता से होगा। इससे पहले प्रिंसिपल मनभाविनी भल्ला ने अतिरिक्त उपायुक्त डा0 विवेक भारती को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका गांव थंबड़ में पधारने पर स्वागत किया।
उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा चलाए गये जन संवाद कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि इस योजना के तहत जहां खुद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल लोगों में जाकर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं उसी श्रृखंला में प्रशासनिक अधिकारियों की भी जन संवाद कार्यक्रम में डयूटी लगाई गई है इसके लिए गांव थम्बड़ के सीनियर सैकेंडरी स्कूल में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन के लिए एडीसी डा0 विवेक भारती जी विशेष रूप से पधारे हैं। मनभाविनी भल्ला ने एडीसी डा0 विवेक भारती, एसडीएम विजेन्द्र सिंह व गांव थम्बड़ के सरपंच रोहताश राणा का भी पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में एडीसी डा0 विवेक भारती ने दीपशिखा प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की।
प्रिंसीपल मनभाविनी भल्ला ने भविष्य में भी गांवों में जनसंवाद की प्रक्रिया सुचारू रूप से चलाए रखने की मांग करते हुए कहा कि जनहित के मुद्दों पर जनता की समस्याओं के समाधान के लिए यह कार्यक्रम समय समय पर होते रहने चाहिए।