जन चेतना मंच कुरुक्षेत्र द्वारा बलिदान दिवस के आयोजन पर सुनाई अमर गाथा ।
प्रदीप आर्य के सौजन्य से सत्यार्थ प्रकाश पुस्तक का किया वितरण ।

कुरुक्षेत्र,(राणा)। देश के अमर बलिदानों की याद में जन चेतना मंच कुरुक्षेत्र द्वारा कुरुक्षेत्र पीपली मार्ग स्थित एक निजी होटल में बलिदान दिवस का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए बलिदान दिवस के अवसर पर जन चेतना मंच के अध्यक्ष प्रदीप कुमार आर्य ने बताया कि देश की आज़ादी के लिए अपनी ज़िन्दगी क़ुर्बान करने वाले अमर बलिदानी भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु को समर्पित इस यादगार दिवस को बलिदान दिवस के रूप में मनाते हुए नई पीढ़ी को उनके बलिदान के बारे में बताते हुए उनके अंदर देश भक्ति के बीज बोने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया । जन चेतना मंच के महासचिव संत कुमार ने आए हुए सभी अतिथियों को आभार व्यक्त किया। मुख्य वक़्ता के रूप में जयपाल आर्य ने भजन उपदेश के माध्यम से बलिदान गाथा सुनाई जिससे पूरा माहौल देशभक्ति के रस में डूब गया, शशि भूषण शर्मा ने ‘ये देश है वीर जवानों का’ गाना गाया, जिसे सुनकर सभी ख़ुशी से झूम उठे और जगमोहन भाटिया के मेरा रंग दे बसंती चोला गीत ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम में पंडित राकेश कुमार आर्य मोहाली से, शशि भूषण शर्मा, स्वामी विदेह योगी जी व पण्डित मोहन लाल आर्य ने देशभक्ति पर अपना उद्भोधन दिया। आये हुए सभी अतिथियों को जन चेतना मंच के अध्यक्ष प्रदीप आर्य के सौजन्य से सत्यार्थ प्रकाश पुस्तक वितरित की गयी और संयुक्त चित्र किया गया, तत्पश्चात् प्रीति भोज का आयोजन हुआ। इस अवसर पर रिटायर्ड पुलिस उप अधीक्षक पवन राणा, भाजपा सचिव कुरुक्षेत्र मनीष सिंधवानी, डॉ जनेश्वर आर्य, मोहन लाल अरोड़ा, चंद्रशेखर शर्मा, कँवरजीत भारद्वाज, विनोद सिंगला, मीना जैन, नरेश जैन, रामेश्वर सेनी आदि उपस्थित रहे।