जनसंपर्क विभाग में डीपीसी में 22 अधिकारी हुए पदोन्नत
जनसंपर्क विभाग में डीपीसी में 22 अधिकारी हुए पदोन्नत
जनसंपर्क विभाग में डीपीसी में 22 अधिकारी हुए पदोन्नत
जयपुर। आज नव वर्ष में 07,जनवरी,2025 मुख्यमंत्री के निर्देशों की अनुपालना में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के 22 अधिकारियों को पदोन्नति प्रदान की गई, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के आयुक्त सुनील शर्मा अनुसार राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य प्रो. अय्यूब खान की अध्यक्षता में मंगलवार को शासन सचिवालय में विभागीय पदोन्नति समिति( डी पी सी.)हुई।अतिरिक्त निदेशक के 2, संयुक्त निदेशक के 3, उपनिदेशक के 8 एवं सहायक निदेशक के 9 पदों सहित कुल 22 पदों पर पदोन्नति की अभिशंसा की गई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विभागों में कार्मिकों को पदोन्नति के समुचित अवसर प्रदान करने की दिशा में निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में मंगलवार को सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में विभागीय पदोन्नति समिति से अधिकारियों की पदोन्नति की गई।
यहाँ सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रमुख शासन सचिव आलोक गुप्ता सहित कार्मिक एवं जनसम्पर्क विभाग के अधिकारी थे।