EducationJobs & Carrierखेलदेश-दुनिया

जूनियर एशियन मुक्केबाजी चैंपियनशिप में छाए गांव बड़ेसरा का बेटा व बेटी

जूनियर एशियन मुक्केबाजी में बड़ेसरा की राखी ने गोल्ड व रवीन ने जीता सिल्वर पदक : पीटीआई नरेंद्र

भिवानी, 12 सितंबर :  बीते 28 अगस्त से 8 सितंबर तक दुबई के आबूधाबी में आयोजित हुई जूनियर एशियन मुक्केबाजी चैंपियनशिप में गांव बड़ेसरा के राखी सिंगल व रवीन सिंगल ने अपने-अपने भार वर्ग में भागीदारी करते हुए क्रमश: स्वर्ण व सिल्वर पदक हासिल किया है। गांव के बेटे व बेटी की उपलब्धि से ना केवल गांव, बल्कि समस्त जिला में खुशी का माहौल है। इस बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई नरेंंद्र सिंह ने बताया कि जूनियर एशियन मुक्केबाजी चैंपियनशिप में राखी ने 43 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लेते हुए स्वर्ण व रवीन ने 52 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लेते हुए सिल्वर पदक हासिल किया है। उन्होंने कहा कि गांव के बेटे व बेटी की उपलब्धि में ग्रामीणों में खुशी का माहौल है तथा पदक विजेता खिलाडिय़ों का गांव में पहुंचने पर अनेक खेल प्रेमियों ने उनका स्वागत किया। पीटीआई नरेंद्र सिंह ने बताया कि इससे पूर्व भी गांव बड़ेसरा की ही बेटी प्रीति पंवार ने भी ओलंपिक-2024 में क्वालीफाई किया था। उन्होंने कहा कि गांव बड़ेसरा की प्रतिभाएं अपने मेहनत एवं लग्न के दम पर आज विश्व भर में अपनी अलग पहचान स्थापित कर रहे है। जिससे अन्य बेटे-बेटियों को भी प्रेरणा मिल रही है तथा वे भी शिक्षा के साथ-साथ खेलों में अपनी भागीदारी निभाकर राष्ट्र की उन्नति में अपना सहयोग कर रहे है।
फोटो कैप्शन : बाए स्वर्ण पदक विजेता राखी व दाएं सिल्वर पदक विजेता रवीन।

Related Articles

Back to top button