[gtranslate]
[gtranslate]
बिज़नेसब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

जजपा के 2 सितंबर को तय होंगे अधिकांश उम्मीदवारों के नाम : दुष्यंत चौटाला

जजपा के 2 सितंबर को तय होंगे अधिकांश उम्मीदवारों के नाम : दुष्यंत चौटाला
पार्टी नेतृत्व किस विस से चुनाव लडू तय करेगा
एनडीए या इंडिया गठबंधन से नही मिलाऊंगा हाथ
राजेन्द्र कुमार
सिरसा। हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा जननायक जनता पार्टी पूरी तरह से चुनावी मोड में है और इसकी तैयारी युद्धस्तर पर जारी हैं। इसी कड़ी में आगामी 2 सितंबर को जेजेपी की प्रदेश एडवाइजरी कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई जिसमें अधिकांश सीटों पर उम्मीदवारों का चयन कर लिया जाएगा। बता दे कि आजाद समाज पार्टी से गठबंधन के बाद जजपा प्रदेश में 70 सीट पर ही अपने उम्मीदवार उतारेगी। दुष्यंत चौटाला बुधवार को सिरसा में हमारे सवांददाता से विशेष बातचीत कर रहे थे।
हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गठबंधन ही भविष्य तय करते हैं कि किस परिस्थिति में पार्टियां चुनावी मैदान में उतरेंगी। उन्होंने कहा कि जेजेपी व आजाद समाज पार्टी का गठबंधन हरियाणा को प्रगति के पथ पर ले जाएगा। साथ ही प्रदेश के किसान, कमेरे की लड़ाई को भी दोनों पार्टियां लड़ेंगी। पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि दो युवा मिलकर प्रदेश को युवा नेतृत्व देंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल मान्यवर कांशीराम ने अपने जीवनकाल में सदैव शोषित समाज को सम्मानीय स्थान दिलाने के लिए संघर्ष किया। उनकी सोच थी कि प्रत्येक किसान, कमेरे व अन्य समाज के दबे हुए वर्गों को अच्छी शिक्षा, मकान, स्वास्थ्य सेवाएं व रोजगार के अवसर मिलें। उन्होंने कहा कि इस गठबंधन से प्रदेशभर के युवाओं में जोश है।
एक सवाल के जवाब में पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि हरियाणा में 15वीं विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबला होगा जिसमें सबसे महत्वपूर्ण रोल उनके गठबंधन का होगा। हरियाणा में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत न मिलने की सूरत में जेजेपी की भूमिका पर उन्होंने कहा कि पार्टी इस परिस्थिति में एनडीए या इंडिया गठबंधन के पीछे नहीं जाएगी बल्कि उनकी विचारधारा व सिद्धांतों के आधार पर उनसे जुड़ाव रखने वाले राजनीतिक संगठन के आगे खड़ी नजर आएगी।
स्वयं के विधानसभा चुनाव लडऩे के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व जहां से चाहेगा वे उसी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। इस दौरान उन्होंने अपने साढ़े चार साल बतौर उपमुख्यमंत्री रहते हुए किसानों के हितों के लिए किए गए कल्याणात्मक कार्यों को भी विस्तृत रूप से बताया।
फ़ोटो :-दुष्यंत चौटाला।

Related Articles

Back to top button