Crime

छात्राओं को महिला विरुद्ध अपराध बारे किया जागरुक, आपराधिक घटना घटित होने पर 112 इंडिया ऐप मे दबाये पैनिक बटन

112 इंडिया ऐप अपने मोबाइल मे करे डाउनलोड
आपराधिक घटना घटित होने पर 112 इंडिया ऐप मे दबाये पैनिक बटन
घटनास्थल के नजदीक डायल 112 तुंरत पहुचेंगी मौके पर

रोहतक l पुलिस अधीक्षक श्री हिमांशु गर्ग के दिशानिर्देशो अनुसार अलग-2 स्थानो पर स्कूली छात्रो को महिला विरुद्ध अपराध बारे जागरुक किया गया है। छात्रो के मोबाईल फोन में दुर्गा शक्ति ऐप, 112 इंडिया ऐप इंस्टाल करवाया तथा ऐप की महता व प्रयोग बारे विस्तार से बताया।

उन्होने कहा कि कोई भी महिला/लडकी गुगल प्ले स्टोर या एप्पल प्ले स्टोर से 112 इंडिया ऐप डाउनलोड कर सकती है। जिला पुलिस ने बताया कि ऐप मे आपके द्वारा रजिस्ट्रेशन करने से किसी भी विकट स्थिति मे आपके द्वारा डायल 112 पर कॉल करने पर आपका विवरण डायल 112 पर पहले से मौजूद होगा व आपकी लोकेशन के हिसाब जो भी ईआरवी आपके आस-पास होगी व कम समय मे आपकी सहायता के लिये आपके पास पहुंचेगी।

भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा 112 इंडिया ऐप बनाई गई है। यह पूरे भारतवर्ष में कार्य करेंगी। अगर आप ऐप के माध्यम से शिकायत दर्ज करते है तो ऐप द्वारा ऑटोमेटिक तरीके से आपकी लोकेशन उठा ली जायेगी व पैनिक बटन दबाते ही नजदीकी ईआरवी के पास आपकी लोकेशन भेज दी जाएगी जो तुरंत आपके पास सहायता करने के लिए पहुंचेगी।

सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्येक महिला के फोन में दुर्गा शक्ति ऐप, 112 इंडिया ऐप होनी बहुत जरूरी है। दुर्गा शक्ति ऐप व 112 इंडिया ऐप की सहायता से आप एक क्लिक पर तुरंत पुलिस सहायता प्राप्त कर सकते है। अपने आसपास महिला/लडकी व अपने दोस्तो के साथ ये जानकारी शेयर करे व 112 इंडिया ऐप पर रजिस्ट्रेशन करने बारे व दुर्गा शक्ति ऐप के बारे मे औऱो को जागरुक करे।

Related Articles

Back to top button