![](https://onlinedainikbhaskar.com/wp-content/uploads/2024/10/SUI3-780x470.jpeg)
भिवानी ज़िले के गांव सुई के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुई में आज युवा ग्राम पंचायत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों में नेतृत्व के गुण डाले गये उन्हें बताया गया कि नेतृत्व किस प्रकार से किया जाता है। वही कार्यक्रम का उद्देश्य था कि बच्चों को पंचायत के कार्यों से रूबरू करवाना।
कार्यक्रम का आयोजन डाइट बिरही कला के संयोजन से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्राचार्य राजेश कुमार थे तो कार्यक्रम का मूल संचालन प्रवक्ता नरेश कुमार ने किया। इस मोका पर प्रवक्ता सतीश कुमार व बीआरपी मनोज यादव ने जज की भूमिका अदा की।
युवा पंचायत में सरपंच की भूमिका छात्रा
स्नेहा ने अदा की तो सचिव तमन्ना बनी थी। प्राचार्य पायल जेई डॉ उषा व पंच सिमरन बनी थी। इस मोके पर पंच सिमरन ने प्रस्ताव रखा और कहा कि गाँव की सभी गलियाँ बनाई जाए। जिस पर सचिव ने भी अपनी रिपोर्ट दर्ज की और सारा लेखा जोखा बताया कि 8 करोड़ रुपये से गलियाँ बनाई जा सकती है। सार्वजनिक कार्यों पर भी मुहर लगी। गांव की सभी नालियां व स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था पर भी कहा गया कि लाइट ना होने से पूरे गाँव में अंधेरा छा जाता है। पंचायत मे इसके लिये भी बजट पास किया गया। वही गांव के लोगो ने भी अपनी माँगे रखी कि गांव में साफ़ सफ़ाई का प्रबंध व कूड़े का प्रबंधन होना चाहिए जिस पर सभी ने अपनी सहमति जताई और बजट भी पास किया गया। इस मोका पर डॉ सुधा बुंदेला, मनोज कुमार डीपीई, प्रवक्ता मोनिका अत्रि, सूरज प्रकाश जोशी, उमेद, निर्मल, नीलम लीखा, ऋतु, सुमन व सीमा सहित अनेक अध्यापक गण मौजूद थे।