HimachalHimachalLifestylerajasthansidhi si baatराज्य

छात्रावास की घोषणा पर डीएससी समाज में खुशी की लहर. 

भिवानी   … करनैल सिंह बागड़ी कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी  द्वारा डीएससी समाज के बच्चों के लिए वातानुकूलित छात्रावास की घोषणा  किए जाने पर भिवानी जिला व आसपास के अनुसूचित वंचित जाति के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है करनैल सिंह बागड़ी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि पहले आरक्षण में वर्गीकरण देकर अनुसूचित जाति का मान बढ़ाया और अब कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी द्वारा भिवानी में छात्रावास बनवाने की घोषणा किए जाने से भिवानी का डीएससी वंचित समाज  यशस्वी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी और भाजपा सरकार का हमेशा ऋणी रहेगा भारतीय जनता पार्टी की सरकार  ने जिस प्रकार गरीबों का मान सम्मान बढ़ाया वह अन्य किसीऔर सरकार ने नहीं बढाया  अति दलितों का सम्मान केवल नायब सिंह सैनी की सरकार ने बढ़ाया है  दरअसल  कृष्ण कुमार बेदी जी जींद में होने वाले भगवान वाल्मीकि जयंती समारोह कार्यक्रम के अवसर पर डीएससी समाज द्वारा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का भव्य धन्यवाद समारोह का भिवानी के चारों हल्कों के डीएससी समाज के लोगों को आमंत्रित करने आए हुए थे इस अवसर पर पंचायत भवन में मंच संचालक करनैल सिंह बागड़ी द्वारा अति वांछित अनुसूचित जाति के लोगों किआवाज पर छात्रावास की मांग की गई थी जिस पर कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने  भिवानी में छात्रावास बनवाने के लिए 5 करोड रुपए अनुदान देने की घोषणा की और आश्वासन दिया कि छात्रावास के लिए जमीन के बारे में वह स्वयं ही नगर परिषद भिवानी से बात करेंगे छात्रावास की घोषणा से और आरक्षण में वर्गीकरण किए जाने से डीएससी वंचित अनुसूचित समाज के लोग अति उत्साहित है डीएससी समाज के छात्र-छात्राओं में त्योहारों से भी ज्यादा खुशी है अब अति वंचित अनुसूचित जाति के लोगों को सरकार से बहुत उम्मीदें और आशा लगने लगी है मुख्यमंत्री नायब  सिंह सैनी द्वारा डीएससी समाज को वर्गीकरण में आरक्षण देने व कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी द्वारा छात्रावास की घोषणा करने पर वंचित अनुसूचित जाति डीएससी समाज हमेशा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनीव उनकी सरकार और कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी का ऋणी रहेगा

Related Articles

Back to top button