Jobs & Carrierबिज़नेसब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय में पर्यावरण प्रेमियों ने की त्रिवेणी रोपित

पितृ पक्ष में पौधारोपण व वृक्षों की पूजा मानी जाती है लाभकारी : त्रिवेणी बाबा
पर्यावरण को समर्पित करने हुए अपना जन्मदिन मनाएं प्रत्येक विद्यार्थी : कुलपति प्रो. दीप्ति धर्माणी

भिवानी, 26 सितंबर : पेड़-पौधें तो जीवित होते है, इनमें प्राण होते है। हमारे आस-पास जितने पेड़-पौधें होंगे, उतनी ही हरियाली होने के साथ-साथ स्वच्छ ऑक्सीन भी हमें मिल पाएगी। यही नहीं शास्त्रों के अनुसार पितृपक्ष में पौधें रोपित करना व वृक्षों की पूजा करना लाभकारी साबित होता है। यह बात त्रिवेणी बाबा ने स्थानीय चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय परिसर में त्रिवेणी रोपित करने के उपरांत कही। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में सीबीएलयू कुलपति प्रो. दीप्ति धर्माणी ने शिरकत की तथा त्रिवेणी रोपित कर

सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से आह्वान किया कि अधिक से अधिक पौधारोंपण कर उनका संरक्षण करें। कुलपति ने कहा कि विद्यार्थियों को चाहिए कि वे अपने जन्मदिन पर फिजूल खर्ची करके मनाने की बजाए पर्यावरण संरक्षण को समर्पित कर अपना जन्मदिन मनाएं। ताकि बिगड़ते पर्यावरण संतुलन को नियंत्रित किया जा सकें। त्रिवेणी बाबा ने कहा कि विद्यार्थी वर्ग को पर्यावरण संरक्षण की महत्ता व पर्यावरण प्रदूषण की समस्या से अवगत करवाकर उन्हे पौधारोपण करने की दिशा में आगे बढऩे के लिए प्रेरित करना जरूरी है। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक हवलदार लोकराम नेहरा, केके शर्मा व शंकर नर्सरी संचालक सहित अन्य पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button