राजनीति

चौ.ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर सैलजा ने जताया शोक

चंडीगढ़, 20 दिसंबर।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं इनेलो सुप्रीमो चौ.ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की है कि पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

कुमारी सैलजा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रखर वक्ता थे, उनका निधन हरियाणा राजनीति के लिए न सिर्फ बेहद दुखद है, बल्कि एक युग की समाप्ति है। चौटाला साहब ने राजनीति व सामाजिक जीवन में सर्वोच्च स्थान को प्राप्त किया था। आपने हमेशा निराशा, अकर्मण्यता, असफलता और उदासीनता के अंधकार को अपने आत्मविश्वास, साहस, दृढ़ इच्छाशक्ति और जीवन के आशा भरे दीपों से पराजित किया।  ऐसे विशाल हृदय वाले लोहपुरुष मरते नहीं, लोगों के दिलों में सदैव अमर रहते हैं। उनका निधन हरियाणा ही नहीं देश की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को इस दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

Related Articles

Back to top button