चरखी दादरी में संत शिरोमणी गुरु रविदास जी का 648वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया
नरेंद्र राजपूत, चरखी दादरी। चरखी दादरी जिले के विभिन्न स्थानों पर संत शिरोमणी गुरु रविदास जी का 648वां जन्मोत्सव श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। दादरी शहर के वार्ड नं. 14 स्थित रविदास नगर, रानीला, एक्न्हेटी और मालपोश गांवों में इस पावन अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।
मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता डॉ. मनीषा सांगवान ने शिरकत की। उन्होंने इस अवसर पर हरियाणा और देशवासियों को संत शिरोमणी गुरु रविदास जी के जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी | और उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। डॉ. सांगवान ने समाज में समानता, भाईचारे और जातिवाद विहीन समाज की स्थापना के लिए गुरु रविदास जी के योगदान को याद किया। साथ ही, डॉ. मनीषा सांगवान ने युवाओं से अपील की कि वे नशे से दूर रहें और अपनी शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करें। उन्होंने कहा कि जब आप अच्छे से पढ़ाई करेंगे, तो अपने समाज और देश का नाम रोशन करेंगे।