राज्य
चंद्रशेखर आजाद ओपन गु्रप के कार्यालय में बैठक आयोजित
विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता को लेकर ओपन ग्रुप के साप्ताहिक कार्यक्रम आज से : सागर
भिवानी, 11 नवंबर : स्थानीय चंद्रशेखर आजाद ओपन गु्रप के कार्यालय में सोमवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता गु्रप लीडर सागर सज्जन सिंह ने की। इस दौरान उन्होंने भारत स्काऊट एंड गाईड के 75वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली, राज्य मुख्यालय चंडीगढ़ व जिला शिक्षा अधिकारी नरेश महता के आदेशानुसार द हरियाणा राज्य भारत स्काउट्स एंड गाईडस की शाखा चंद्रशेखर आजाद ओपन गु्रप द्वारा आयोजित करवाए गए साप्ताहिक कार्यक्रम के सफल आयोजन में भाग लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति का आभार जताया। इस मौके पर गु्रप लीडर सागर सज्जन सिंह एवं गु्रप कोर्डिनेटर लक्ष्मण गौड ने कहा कि ओपन गु्रप द्वारा साप्ताहिक कार्यक्रमों के दौरान विभिन्न सामाजिक संदेश दिए गए, जिसमें आयोजन कमेटी व रोवर व रेंजर्स ने अपनी-अपनी प्रतिभागिता दर्ज करवाई थी, जो कि सभी बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि ओपन गु्रप द्वारा 12 से 18 नवंबर तक साप्ताकि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जल एवं पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सहित अन्य सामाजिक मुद्दों के बारे लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर चंद्रशेखर आजाद ओपन गु्रप की रेंजर व गाईड कैप्टन एवं महावीर जैन स्कूल की प्राचार्या पुष्पा देवी ने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को पिछले 20 वर्षो से कार्यरत्त 80 वर्षीय बुजुर्ग मदन गोपाल भार्गव भी ओपन गु्रप से जुड़े है, जिससे उनका गु्रप और भी मजबूत होगा। इस अवसर पर सह गु्रप लीडर अमित कुमार, सीनियर रोवर नितेश कुमार, हर्ष, विवेक, हिमांशु, धु्रव, दीक्षित आदि रोवर व रेंजर्स उपस्थित रहे।