ब्रेकिंग न्यूज़

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कृष्ण हुए सेवानिवृत

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कृष्ण हुए सेवानिवृत
भिवानी, 4 दिसंबर। नगर परिषद में चतुर्थ श्रेणी में कार्यरत गांव बिसान निवासी कृष्ण अपनी 35 वर्ष की सेवा देने के बाद सेवानिवृत हुए। उनकी सेवानिवृति पर नगर परिषद के अधिकारियों, कर्मचारियों, ग्रामीणों व परिजनों ने फूलमालाओं के साथ स्वागत किया। नगर परिषद के अधिकारियों व कर्मचारियों ने कृष्ण की सेवानिवृति पर दरोगा विजय लुहेरा ने कहा कि उन्होंने अपनी डयूटी को पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ निभाया तथा सभी के साथ  मिलकर कार्य किया। सेवानिवृति के बाद यहां पर उनकी कमी खलती रहेगी। कृष्ण की सेवानिवृति पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणवी लोक गायक हिंद केसरी बाली शर्मा, बाबू दान सिंह चौहान, महास्य इंद्रजीत कुंडल, महास्य राकेश भराणिया, सांस्कृतिक गौरव अवार्डी कप्तान बिसानिया ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर अनेकों कलाकारों ने सांस्कृति छटा बिखेरी। सम्मान समारोह में पूर्व सरपंच महेन्द्र सिंह धारण, बलराज सुहाग, अनार सुहाग, सरपंच इंद्रजीत सुहाग बिसान, सत्यनारायण सुहाग, राकेश सुहाग, जीताराम, इंद्रसिंह, दशरथ, कर्मबीर, धजाराम, महाबीर, लक्ष्मण भगत, सुरेन्द्र, अनुप सिंह, आशिष, ऋषि, दीपक, तनुज समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button