चंडीगढ़ से पांच दिवसीय दौरे परअलवर पहुंचे देश के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री के सलाहकार रहे प्रमोद वशिष्ठ का अलवर पहुँचने पर कई जगह हुआ भव्य स्वागत
- वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद वशिष्ठ का अलवर में कई जगह भव्य स्वागत,
5 दिन बाद लौटेचंडीगढ़ ……- लैमन ट्री होटल में ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी पहुंचे…
- सर्किट हाउस में पत्रकारों ने स्वागत किया…. जीव जंतु कल्याण ट्रस्ट ने किया स्वागत….
- वकीलों ने स्वागत किया….धार्मिक स्थलों में लिया आशीर्वाद…
- पैतृक गांव गुजूकी में भी सम्मान।
ऑनलाइन दैनिक भास्कर ब्यूरोअलवर।
अलवर निवासी देश के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार हरियाणा पूर्व मुख्यमंत्री के सलाहकार रहे प्रमोद वशिष्ठ का कई जगह भव्य स्वागत हुआ। वे चंडीगढ़ से पांच दिवसीय दौरे पर जिले में पहुंचे। उन्होंने डंडे वाले बाबा, त्रिपोलिया महादेव बाबा, गुजूकी देवता बाबा, पांडुपोल बजरंगबली बाबा व भर्तृहरि बाबा के परिवार सहित ढोक लगाई। इसके अलावा शहर की गणमान्य हस्तियों से विचार विमर्श किया। वशिष्ठ ने कहा कि अपने शहर में अपनो के हाथों अपनो के बीच सम्मान किस्मत वाले को मिलता है। अलवर में पहली बार ये भी हुआ कि जब इतनी बड़ी संख्या में पत्रकार किसी पत्रकार का सम्मान करने सर्किट हाउस पहुंचे।
स्वागत सम्मान समारोह पत्रकार साथियों का धन्यवाद
ज़ी न्यूज़ के संवाददाता स्वदेश कपिल, दैनिक भास्कर डिजिटल धर्मेंद्र यादव, Hindustan Times से भाई मनोज जी, पंजाब केसरी राजस्थान प्रदीप सिंह, वरिष्ठ पत्रकार साथी सीताराम जी, News 18 digital पीयूष पाठक जी, गोपेश धरवाल जी, पत्रिका के पूर्व राजेश पंडित जी, राजेश मुड़ी जी, संदीप यादव प्रतिज्ञा न्यूज़, पियूष उपाध्याय, नितेश वशिष्ठ अलवर न्यूज़ चैनल, संदीप यादव, लक्ष्य खत्री, साजिद खान, विकास जायसवाल, मनोज कुमार, आशीष शर्मा सभी का आभार।