CrimeHaryana 2024
Trending
चाकू से हमला करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
वारदात में प्रयोग किया गया एक चाकू भी बरामद

थाना सिविल लाइन पुलिस ने व्यक्ति पर चाकू से हमला करने के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।*
*पुलिस टीम के द्वारा आरोपी से वारदात में प्रयोग किया गया एक चाकू को किया बरामद।*
जिला पुलिस भिवानी के द्वारा जिले में मारपीट जैसी वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध प्रभावी पुलिस कार्रवाई अमल में लाई जा रही है जो इसी क्रम में थाना सिविल लाइन पुलिस ने व्यक्ति पर चाकू से हमला करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
विजय निवासी सिटी स्टेशन भिवानी ने थाना सिविल लाइन पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बतलाया कि अपने दोस्त के साथ मंदिर के पास पानी लेने जा रहा था जो दुकान के सामने खड़े दो आरोपियों ने शिकायतकर्ता के ऊपर चाकू से हमला कर दिया था जो इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अभियोग थाना सिविल लाइन भिवानी में दर्ज किया था।
दिनांक 15 अगस्त 2024 को अभियोग में प्रभावी कार्रवाई करते हुए थाना सिविल लाइन भिवानी के सहायक उप निरीक्षक प्रवीण ने व्यक्ति पर चाकू से हमला करने के मामले में दो आरोपियों को भिवानी से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
*गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान सोमबीर पुत्र जय सिंह निवासी हालुवास व सिद्धांत पुत्र बजरंग निवासी न्यू डिफेंस कॉलोनी भिवानी के रूप में हुई है।*
*पुलिस टीम के द्वारा आरोपी से वारदात में प्रयोग किया गया एक चाकू को बरामद किया गया है।*
आरोपियों से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बतलाया कि शिकायतकर्ता के साथ किसी बात को लेकर पुरानी रंजिश थी जिसके चलते शिकायतकर्ता के ऊपर चाकू से हमला किया था उपरोक्त दोनों आरोपियों को पेश माननीय न्यायालय में किया गया जहां माननीय न्यायालय ने आरोपियों को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए हैं।