[gtranslate]
[gtranslate]
देश-दुनिया

गोरीवाला में जल संरक्षण पर कार्यक्रम आयोजित

सिरसा। हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई मुहिम जल संरक्षण के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय गोरीवाला में शुक्रवार को जल संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय की प्राचार्या डा. वर्षा चौधरी ने विद्यार्थियों को जीवन में जल के संरक्षण के महत्व समझाते हुए कहा कि जल संरक्षण एवं वर्षा जल की एक-एक बूंद को एकत्र करना बहुत महत्वपूर्ण है। जल संरक्षण आज के समय की बहुत बड़ी आवश्यकता है। हमारा कर्तव्य बनता है कि हम अपनी आने वाली पीडिय़ों के लिए इस अमूल्य धरोहर को संरक्षित रखें। इसलिए अपने घरों में अनावश्यक जल को बहने न दें। खराब टूंटियों को बदल दें तथा दूसरों को भी जल संरक्षण का महत्व बताएं।

जल ही कल है विषय पर महाविद्यालय की तृतीय वर्ष की छात्रा सलोनी ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों व महाविद्यालय स्टाफ को जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ के डा. सुगन सिंह, डा. दीपक राज, राजेश सिंहमार व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button