गृहमंत्री की रैली में विधायक कांडा का नदारद होना बना फसाना
स्वीकार नहीं हुई 14 वैरायटी के फूलों की माला
राजेंद्र कुमार
सिरसा। गृहमंत्री अमित शाह की सिरसा रैली में जहां एक ओर पूर्व गृह राज्यमंत्री और मौजूदा विधायक गोपाल कांडा का
नदारद होना चर्चा का विषय बना हुआ है वहीं उनके अनुज गोबिंद कांडा द्वारा विशेष रूप से बनवाई गई 14 वैरायटी के फूलों की
सुगंधित माला को गृहमंत्री द्वारा स्वीकार न करना भी लोगों के लिए अचंभा पैदा कर रहा है क्योंकि भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने इस रैली
की कामयाबी के लिए खूब पसीना और धन बहाया था।
पूर्व गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की स्टेज पर पहुंचने से पहले व्यवस्थाएं संभालते देखा गया मगर ज्योंहि
अमित शाह का मंच पर आने का समय हुआ, यकायक गोपाल कांडा नदारद हो गए। बता दें कि गोपाल कांडा सिरसा से अपने ही दल
हलोपा के एकमात्र विधायक हैं जो मनोहर सरकार को समर्थन दिए हुए हैं।
सरकार के गठन के समय सिरसा से विजयी हुए गोपाल कांडा व रानियां से आजाद विधायक रणजीत सिंह को विशेष विमान से दिल्ली ले जाया गया था। सियासी सूत्रों का कहना है कि गोपाल कांडा पर एयर होस्टेस गीतिका के सुसाइड के आरोपों का मीडिया ट्रायल हो जाने पर मंत्री पद की बात बनते बनते बिगड़ गई जबकि रणजीत सिंह को कैबिनेट मंत्री बनाया गया।
भारत गौरव रैली के मुख्यातिथि गृहमंत्री के सम्मान में दिन रात एक किए वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने दिल्ली के कारीगरों द्वारा 14
प्रकार के विशेष सुगंधित फूलों की माला मंच पर स्वागत के लिए तैयार करवाई। इस पर लगभग एक लाख रुपया खर्च आया। इस माला
को सिक्योरिटी जांच के दायरे से भी गुजार कर मंच तक तो लाया गया मगर यकायक मुख्य अतिथि को माला नहीं पहनाई जा सकी।
इस संदर्भ में वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा से पूछा गया तो उन्होंने हैरानी जाहिर करते हुए कहा कि समय की नजाकत के चलते माला
नहीं पहनाई जा सकी।