गुरुकुल कुरुक्षेत्र में ‘न्यू एंटरेंट्स’ हेतु एथलीट मीट का हुआ आयोजन ।
कुरुक्षेत्र,(राणा) । गुरुकुल कुरुक्षेत्र में ‘न्यू एंटरेंट्स’ हेतु एथलीट मीट का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने उत्साह से भाग लिया और शानदार खेल का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर निदेशक ब्रिगेडियर डॉ.प्रवीण कुमार विशेष रूप से मौजूद रहे जबकि एथलीट मीट में डीपीई देवीदयाल, अरूण कुमार, संरक्षक अमित कुमार, महावीर आर्य तथा विभिन्न खेलों के सभी प्रशिक्षकों का सहयोग रहा।
डाॅ. प्रवीण कुमार ने बताया कि सबसे पहले छठी कक्षा से 11वीं कक्षा के नये छात्रों की क्लासवाइज 100 मीटर तथा 200 मीटर की रेस करवाई गई जिसमें 100 मीटर रेस में कक्षा 6 में उत्कर्ष प्रथम, ध्रुव द्वितीय तथा आयुष तीसरे स्थान पर रहे। कक्षा सात में रौनक, संदीप और कार्तिक क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तीसरे स्थान पर रहे। वहीं कक्षा आठ में जय, रोहन और छोटा बेबी ने पहला, दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में नौंवी के आरव राजपूत, वासु मलिक, उत्कर्ष क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय रहे। 11वीं कक्षा में कनिष्क यादव, शिवम कुमार तथा रूद्रप्रताप सिंह ने क्रमशः पहला, दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार, 200 मीटर रेस में कक्षा छह में मीत, देवांश और अर्नव सिंह, कक्षा सात में रौनक सिंह, संदीप, कार्तिक सिंह, कक्षा आठ में रोहन गोयल, जय, रजत, कक्षा नौ में आर्यन, रचित और वासु मलिक तथा कक्षा ग्यारह में शिवम कुमार, आदित्य कुमार तथा अवनीश शुक्ला ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।
एथलीट मीट में छठी कक्षा के सैक्शन ए और सी के बीच रस्साकसी का मुकाबला हुआ जिसमें ‘ए’ सैक्शन विजयी रहा। इसी प्रकार खो-खो मुकाबले हेतु कक्षा छह के नये छात्रों की दो अलग-अलग टीमें बनाई गई जिन्हें ‘टीम रेड’ और ‘टीम येल्लो’ नाम दिये गये। खो-खो में सभी खिलाडियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। इस मुकाबले में ‘टीम रेड’ ने बाजी मारी।
अन्त में निदेशक महोदय ने एथलीट मीट के सफल आयोजन पर डीपीई सहित सभी साथी प्रशिक्षकों व संरक्षकों तथा शानदार खेल प्रदर्शन हेतु सभी खिलाडियों को बधाई दी।