ब्रेकिंग न्यूज़

गांव रिवाड़ीखेड़ा की महिला पंच पर लगाया गली में अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप

ब्लॉक से बनी गली को तुड़वाकर कब्जाधारियों ने सामग्री का भी किया गबन : मनजीत लांग्यान

भिवानी, 16 नवंबर : गांव रिवाड़ीखेड़ा निवासी मनजीत लांग्यान ने गुजरानी पुलिस चौकी में महिला पंच द्वारा वार्ड नंबर-5 की गली में अवैध रूप से कब्जा करने की शिकायत दी है। इस बारे में मनजीत लांग्यान ने बताया कि गांव रिवाड़ीखेड़ा की महिला पंच द्वारा अपनी शक्तियों का दुरूपयोग करते हुए वार्ड नंबर-5 की गली पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। इसकी शिकायत उनके द्वारा सरपंच को भी की गई, लेकिन वे भी इस मामले का नजरअंदाज कर रहे है, जिसके चलते गलीवासी परेशान है। लांग्यान ने आरोप लगाया कि उक्त गली ब्लॉक से बनी हुई थी, जिसे पंच द्वारा अपने पति के साथ मिलकर तुड़वाकर दिया, जिससे कि ग्राम पंचायत को लाखों रूपयों का नुकसान भी हुआ। यही नहीं गली तुड़वाने के बाद जो सामग्री बची थी, उसका भी कोई अता-पता नहीं है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि कब्जाधारियों द्वारा गली के दोनों तरफ अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है तथा इस बारे में जब उन्होंने सरपंच को सूचित किया तो उन्होंने भी इस मामले में कार्रवाई करना उचित नहीं समझा। मनजीत लांग्यान ने प्रशासन से मांग की कि कब्जाधारियों की इस अवैध कार्रवाई पर रोक लगाई जाए तथा ग्राम पंचायत को नुकसान पहुंचाने वालो के खिलाफ कार्रवाई भी की जाए।

Related Articles

Back to top button