गांव में सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए प्रहलादगढ़ की सरपंच ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को किया रवाना
सुंदरता के अलावा शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित करती है स्वच्छता : सरपंच ज्योति
भिवानी, 05 दिसंबर : मानव जीवन में सफाई का अत्याधिक महत्व है। यह ना केवल बाहरी सुंदरता को बनाए रखने का माध्यम है, बल्कि शारीरिक, मानसिक और सामाजिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित करता है। ऐसे में गांव प्रहलादगढ़ को स्वच्छता के मामले में अव्वल गांवों में शुमार करने के उद्देश्य से वीरवार को गांव प्रहलादगढ़ की पंचायत ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत ट्रैक्टर-ट्रॉली गांव को समर्पित की, जोकि गांव में स्वच्छता बनाए रखने के लिए कूड़े का उठान करेगी। ट्रैक्टर-ट्रॉली को सरपंच ज्योति ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने लड्डू बांटकर खुशी जताई। गांव प्रहलादगढ़ की सरपंच ज्योति ने बताया कि उनके गांव में सफाई के लिए कुछ माह पूर्व सांसद चौ. धर्मबीर सिंह द्वारा ट्रैक्टर भेंट किया गया था। अब ग्राम पंचायत की तरफ गांव में सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए ट्रॉली भेंट की गई। अब गांव में साफ सफाई सुचार रूपों से हो सकेगी तथा साफ-सफाई करने में सफाई कर्मचारी विशाल और रघुवीर सिंह को काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर ट्रॉली भेंट करने से गांव की सफाई व्यवस्था को संगठित और कुशल बनाया जा सकता है। यह ना केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी स्वच्छता और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। सरपंच ज्योति ने कहा कि ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से कचरे को व्यवस्थित तरीके से इक_ा और निपटाया जा सकता है, इससे सार्वजनिक स्थानों की सफाई बनी रहती है। उन्होंने कहा कि यह कदम खुले में कचरा जलाने या फैलाने की समस्या को रोक सकता है। इसके अलावा ट्रॉली के उपयोग से स्थानीय समुदाय सफाई अभियानों में सक्रिय रूप से शामिल हो सकता है तथा यह नागरिकों में जिम्मेदारी की भावना विकसित करता है। उन्होंने कहा कि लोगों को यह समझना होगा कि स्वच्छता अपनाकर ना केवल हम अपने जीवन को बेहतर बना सकते है, बल्कि समाज और पर्यावरण को भी संरक्षित कर सकते है। इस अवसर पर सरपंच ज्योति, अधिवक्ता संदीप पाटिल, पूर्व सरपंच प्रेम लता, आयान उर्फ लड्डू, भतेरी देवी, ओमप्रकाश, सुनील कुमार, देवेंद्र पंच, पवन पंच, अनिल पंच प्रतिनिधि, विरेंद्र नंबरदार, बलबीर सिंह, सूबे सिंह, सुरेंद्र सिंह, रमेश, बिट्टू, विशाल, रघुवीर, जयभगवान, फूलचंद, अजीत सिंह, श्योनारायण, रविदत्त, वीरभान, सुरेंद्र पूर्व पंच, जय सिंह, सत्यवान, बबलू सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।