देश-दुनियाबिज़नेसब्रेकिंग न्यूज़राजनीति
Trending

गांव बापोड़ा में ब्राह्मण समाज ने शशीरंजन परमार को दिया समर्थन

36 बिरादरी ही उनकी स्टारक प्रचारक, उनके आर्शीवाद से ही मिलेगी जीत : शशीरंजन परमार

तोशाम से निर्दलीय प्रत्याशी शशीरंजन परमार ने विभिन्न गांवों में की जनसभा, ग्रामीणों ने किया स्वगत

भिवानी/तोशाम, 28 सितंबर : तोशाम विधानसभा क्षेत्र से पंचायत के निर्दलीय उम्मीदवार शशीरंजन परमार ने कहा कि राजनीति में आने का उनका उद्देश्य केवल लोगों की सेवा करना है और पिछले कई वर्षो से वे इस हल्के के लोगों की सेवा कर रहे है। उन्होंने कहा कि उन्होंने गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याएं जानी तथा उनका समाधान भी करवाया। ऐसे में उनके जनसेवा के भाव को देखते हुए 36 बिरादरी ने उन्हे टिकट दी।

उन्होंने कहा कि 36 बिरादरी ही उनकी स्टार प्रचारक है तथा उनके आर्शीवद से ही वे यह चुनाव जीतेंगे। शशीरंजन परमार शनिवार को दिनोद, कोहाड़, गोलपुरा, जुई, ढ़ाब ढ़ाणी, खापड़वास, पटौदी कलां, तोशाम आदि गांवों में चुनावी जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान ग्रामीणों ने शशीरंजन परमार का सम्मान की सूचक पगड़ी एवं फूल-मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया तथा बाईकों व ट्रैक्टरों के जत्थे के साथ सम्मानपूर्वक सभा स्थल तक ले जाया गया। गांव बापोड़ा के ब्राह्मण समाज ने पंडित चिरंजीलाल के दरवाजे में बुलाकर शशी रंजन परमार को समस्त ब्राह्मण समाज ने समर्थन दिया।

 

जनसंपर्क अभियान के दौरान विभिन्न गांवों में पहुंचने पर ग्रामीणों ने शशीरंजन परमार को भारी बहुमत से जिताने का आश्वासन दिलाया। ग्रामीणों को संबोंधित करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी शशीरंजन परमार ने कहा कि जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे उनके प्रति ग्रामीणों का उत्साह एवं जोश बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते उनके हौसले बुलंद होते जा रहे है। उन्होंने कहा कि जनता उनके साथ जुड़ती जा रही है तथा वे रोजाना खुद को जीत के और नजदीक पाते है। परमार ने कहा कि उन्हे पूर्ण विश्वास है कि 36 बिरादरी अपने बेटे और भाई को यहां से भारी मतों से जीताकर विधानसभा भेजेगी।

Related Articles

Back to top button