ब्रेकिंग न्यूज़

गांव बाजेकां में नशामुक्ति सेमिनार 20 दिसंबर को

सिरसा, 19 दिसंबर।
भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी हरियाणा के निर्देशानुसार व उपायुक्त शांतनु शर्मा के मार्गदर्शन में जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा 20 दिसंबर को गांव बाजेकां में एक दिवसीय नशामुक्ति सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।
जिला रेडक्रॉस सोसायटी सिरसा के सचिव लाल बहादुर बेनीवाल ने बताया एक दिवसीय नशा मुक्ति सेमिनार के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करेंगे। सेमिनार के दौरान नशा मुक्ति के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से एक लघु नाटिका की प्रस्तुति भी की जाएगी तथा रस्साकशी का एक फ्रेंडली मैच का आयोजन भी होगा। उन्होंने बताया कि इस सेमिनार का आयोजन बाजेकां गांव के सरपंच तथा ग्रामवासियों के सहयोग से किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button