Lifestyleदेश-दुनियाबिज़नेस
Trending

गांव पातवाण का दीपेंद्र लाखलाण बना वायुसेना में फ्लाईंग अफसर

हर परिस्थिति में देश की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध रहना है उद्देश्य : दीपेंद्रZZZ

भिवानी, 14 दिसंबर : देश को सैकड़ो वीर जवान एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी देने वाले भिवानी जिला के लोहारू के गांव पातवाण के युवा दीपेंद्र वायुसेना में फ्लाईंग अफसर बना है। दीपेंद्र की उपलब्धि से ना केवल उनके परिजनों, बल्कि समस्त जिलावासियों में खुशी का माहौल है। उनकी पासिंग आऊट परेड हैदराबाद मेे हुई, जहां पर एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने सभी कैडेट्स को स्टार लगाकर फ्लार्इंग आफिसर की उपाधि दी। इस दौरान दीपेंद्र के पिता विनोद लाखलाण, माता गीता श्योराण लाखलाण, चाचा राजेंद्र लाखलाण व चाची डा. रविका श्योराण भी मौजूद रहे। बेटे की सफलता पर गर्व महसूस कर रहे दीपेंद्र के पिता विनोद लाखलाण व माता गीता श्योराण लाखलाण ने इस सफलता को बेटे के कठोर परिश्रम और लगन को सफलता की कुंजी बताया। उन्होंने कहा कि दीपेंद्र बचपन से ही लगनशील प्रवृत्ति का है, उसके अध्यापकों ने भी उसकी सफलता में बहुत अधिक योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि दीपेंद्र ने हमेशा ही भारतीय सेना में अधिकारी बनने का सपना देखा था, जो आज पूरा हो गया है। दीपेंद्र ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने गुरुजनों व माता-पिता को देते हुए कहा कि अध्यापकों के मार्गदर्शन और माता-पिता के प्यार प्रेम की वजह से ही वह यह सफलता प्राप्त कर पाया है। उन्होंने कहा कि उसे भारतीय सेना में भती होने की प्रेरणा सेवानिवृत्त सैनिक अपने दादा व आर्मी में कैप्टन अपने भाई दीपांशु से मिली। उन्होंने कहा कि उसका उद्देश्य भारतीय वायुसेना में पूरी मेहनत और लगन से कार्य करना है और वह हर परिस्थिति में देश की बढ़-चढक़र सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Related Articles

Back to top button