Educationदेश-दुनियाबिज़नेसब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशख्सियत
Trending

गुरु राष्ट्र निर्माता तो बेटियां माता स्वरूप मेंहोती हैं सृजन कर्ता: कैप्टन जगबीर मलिक

 

रोहतक 4 अप्रैल 2025

रोहतक । हिसार रोड स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चल रहे एन एस एस कैंप में कैप्टन जगबीर मलिक चरित्र निर्माण, नशा मुक्ति और सेना में बेटियां कैसे कमीशन लेकर बने अधिकारी, पर व्याख्यान देने पहुंचे। वहां पहुंचने पर एन एस एस अधिकारी मंजू अनेजा मैम और स्वयं सेवकों ने उनका अभिनंदन किया।

सामान्य परिचय के उपरांत कैप्टन मलिक ने विद्यार्थियों को छात्र जीवन में सत्यनिष्ठा और अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि विद्यार्थी जीवन में अनुशासन अत्यंत आवश्यक है ।क्योंकि अनुशासन हमें हर गलत कार्य को करने से रोकता है। वहीं सत्यनिष्ठा किसी भी बुरे व पाप कर्म से दूर रहने के लिए प्रेरित करती है ।

उन्होंने कहा किविद्यार्थी को विद्यार्थी काल में शिक्षा और ज्ञान ग्रहण करने के लिए कौए की तरह चेष्टावान , बगुले की तरह उद्देश्य पर ध्यान ,कुत्ते जैसी नींद ,अल्प भोजन करना और जीवन में आगे बढ़ाने के लिए उच्च शिक्षा घर छोड़ कर दूसरे स्थान पर जाने जैसे कार्यों के लिए तैयार रहना चाहिए ।

 

 

हर विद्यार्थी को अपने विद्यार्थी जीवन में अपने आत्मबल, आत्मविश्वास ,सत्य निष्ठा, परोपकार की भावना, माता-पिता गुरु और बुजुर्गों के प्रति सम्मान , छोटों के प्रति प्यार, विश्वसनीयता ,दया भाव ,सदाचार और सकारात्मक सोच के साथ अपने चरित्र को उच्च और मजबूत बनाना चाहिए ताकि जीवन में बुलंदियों पर पहुंचा जा सके ।

कैप्टन मलिक ने बेटियों को जीवन में निडर होकर नम्रता और सज्जनता के साथ आगे बढ़ते हुए समाज हित के कार्य करने की बातें समझाई और जीवन में किसी भी परिस्थिति में हर तरह के नशे से दूर रहने की नसीहत दी । क्योंकि नशा व्यक्ति के व्यक्तित्व और चरित्र के पतन का मुख्य कारण बनता है ।

अपने व्याख्यान के अंतिम भाग में कैप्टन मलिक ने बेटियों को संक्षेप में बताया कि बेटियां किस प्रकार से सेना में कमीशन लेकर राष्ट्र की सेवा कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि आज बेटियों के लिए सेना सेवा में जाने के बहुत अवसर हैं। सेना में जा कर राष्ट्र सेवा के साथ अपना करियर बनाये ।अपने व्याख्यान के दौरान प्रश्न का सही उत्तर देने वाली बेटी नीतू व कशिश को उन्होंने हरियाणा पूर्व सैनिक संघ की तरफ से मेडल पहना कर सम्मानित किया ।

इस अवसर पर प्राचार्य सरोज नरवाल और राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी मंजू अनेजा सहित कई शिक्षिकाएं उपस्थित रही।

 

Related Articles

Back to top button